scriptPM Modi in Raipur : प्रधानमंत्री मोदी की सभा में थैला, माचिस-लाइटर प्रतिबंधित, इसके साथ आने वालों को एंट्री नहीं | PM Modi in Raipur: No entry with these things in PM's meeting Raipur | Patrika News
रायपुर

PM Modi in Raipur : प्रधानमंत्री मोदी की सभा में थैला, माचिस-लाइटर प्रतिबंधित, इसके साथ आने वालों को एंट्री नहीं

PM Modi’s visit to Raipur on July 7 : रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में शामिल होने वालों को थैला, माचिस, लाइटर सहित अनावश्यक सामान लेकर आना प्रतिबंधित है।

रायपुरJul 06, 2023 / 11:29 am

Khyati Parihar

PM Modi in Raipur: No entry with these things in PM's meeting

PM Modi in Raipur : प्रधानमंत्री मोदी की सभा में इन चीजों के साथ आने वालों को एंट्री नहीं मिलेगी

PM Modi’s visit to Raipur on July 7 : रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में शामिल होने वालों को थैला, माचिस, लाइटर सहित अनावश्यक सामान लेकर आना प्रतिबंधित है। इन चीजों के साथ आने वालों को एंट्री नहीं मिलेगी। कार्यक्रम स्थल के गेट में ही उन्हें रोक दिया जाएगा। इन चीजों को बाहर रखकर आना होगा। दूसरी ओर पीएम के दौरे को देखकर रायपुर पुलिस ने सुरक्षा को लेकर तगड़ी तैयारी कर रखी है।
सभा स्थल से लगे चार थाना क्षेत्रों में खुफिया चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसमें आदतन बदमाशों के अलावा संदिग्ध रूप से आकर ठहरने वालों की भी जानकारी जुटाई जा रही है। सभा स्थल साइंस कॉलेज सरस्वती नगर, आमानाका, डीडी नगर और आजाद चौक व पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र से घिरा हुआ है। सुरक्षा के लिहाज से पुलिस ने इन इलाकों में विशेष चेकिंग अभियान चला रखा है। इसमें इन थाना क्षेत्रों के जानकार पुराने पुलिसकर्मियों और अधिकारियों को लगाया गया है।
यह भी पढ़ें

हाईकोर्ट के निर्देश के बाद भी प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान, व्यवस्थापन के लिए 52 गांव के ग्रामीण दर-दर भटकने को मजबूर

सुरक्षा इंतजाम

Alert for PM meeting in Raipur : प्रधानमंत्री मोदी के दौरे को लेकर एसपीजी के अधिकारियों ने राज्य पुलिस के आला अफसरों के साथ बैठक की। सभा स्थल, हेलीपैड, वीआईपी रूट आदि की जानकारी ली। इसके बाद स्थानीय अफसरों को सुरक्षा व्यवस्था के निर्देश दिए गए। उनके निर्देशों पर सुरक्षा इंतजाम किया गया। हेलीपैड से सभा स्थल तक पहुंचने वाले मार्ग पर विशेष टीमें लगाई जाएंगी। पीएम सभा स्थल पर किस रूट से जाएंगे? कौन से वाहन में जाएंगे? फिलहाल यह तय नहीं हो पाया है। बुधवार को एसपीजी और राज्य पुलिस के अधिकारियों ने सभा स्थल का जायजा लिया।
बाइक रैली आज, पीएम की सभा के लिए लोगों को आमंत्रित करेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रायपुर में सात जुलाई को होने वाली आमसभा को सफल बनाने के लिए भाजपा प्रदेश संगठन पूरी तरह जुट चुका है। भाजपा कार्यकर्ता गुरुवार को बाइक रैली निकालकर पीएम की सभा में शामिल होने के लिए आमंत्रित करेंगे। पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने बताया कि पीएम की सभा का आमंत्रण देने पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के सभी सातों संयुक्त मोर्चा पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने प्रभातफेरी निकालकर हर घर तक अपनी पहुंच दर्ज कराई है। इसी कड़ी में गुरुवार 6 जुलाई को शाम चार बजे बजे दीनदयाल उपाध्याय आडिटोरियम से युवा मोर्चा के कार्यकर्ता रायपुर शहर में बाइक रैली निकालेंगे।
रायपुर पश्चिम विधानसभा के करीब 1000 से अधिक कार्यकर्ता बाइक रैली में शामिल होंगे। बाइक रैली दीनदयाल ऑडिटोरियम, पिकाडली होटल, कोटा, तेलघानी नाका, पहाड़ी चौक, भारत माता चौक, रामनगर, राठौर चौक, रामसागरपारा, तात्यापारा, पुरानी बस्ती, मोतीबाग, नगर निगम कार्यालय, बूढ़ातालाब, शास्त्री चौक, जयस्तंभ चौक पहुंचेगी और शारदा चौक पर समाप्त होगी।
यह भी पढ़ें

गरीबों के सपने हुए चकनाचूर, यहां अमीरों को पहले मिल रही PM आवास योजना का लाभ, ग्रामीणों ने जताया आक्रोश

PM Modi in Raipur: No entry with these things in PM's meeting
पार्किंग और रूट

अधिकारियों के लिए

PM Modi visit Chhattisgarh: सभा स्थल में आने के लिए एनएचएआई, रेलवे व अन्य शासकीय अधिकारी जीई रोड से होकर डीडीयू ऑडिटोरियम के रास्ते पहुंचेंगे। यूनिवर्सिटी कैंपस में अपनी गाड़ियां पार्क करेंगे।
बड़े नेताओं, अतिथियों के लिए

भाजपा की ओर से विशिष्ट व्यक्तियों और पदाधिकारी टाटीबंध और रायपुर शहर की ओर से जीई रोड होते हुए सभा स्थल पहुंचेगे। एनआईटी मैदान, बीआरटीएस सिटी बस डिपो और क्रिकेट एकेडमी के ग्राउंड में पार्किंग करेंगे।
भाजपा कार्यकर्ताओं सहित सभी के लिए

बिलासपुर संभाग से होकर आने वाले: एनएच 30 से सिलतरा-नए बायपास रोड से होते हुए टाटीबंध चौक-जीई रोड से सीधे एनआईटी ग्राउंड में वाहन पार्किंग करके पैदल कार्यक्रम स्थल में प्रवेश करेंगे।
दुर्ग संभाग से होकर आने वाले: एनएच-53 से होकर टाटीबंध चौक से जीई रोड होते आयुर्वेदिक कॉलेज पार्किंग और सरोना चौक के पास वाहनों की पार्किंग करके सभा स्थल पैदल जाएंगे।

बस्तर संभाग, धमतरी व अभनपुर से आने वाले: एनएच-30 से होकर पचपेड़ी नाका चौक से रिंग रोड नंबर-1 से होकर भाटागांव चौक, कुशालपुर चौक, रायपुरा अंडरब्रिज से लाखे नगरचौक, आश्रम तिराहा, डंगनिया रोड से सीएसईबी मैदान पार्किंग और ईदगाह मैदान में वाहन खड़ी करके सभा स्थल पर जाएंगे।
महासमुंद, बलौदाबाजार-आरंग की ओर से आने वाले

एनएच-53 से होकर तेलीबांधा चौक, शास्त्री चौक, जयस्तंभ चौक, आमापारा, आश्रम तिराहा होकर डंगनिया रोड से सीएसईबी मैदान, ईदगाह मैदान में अपने वाहन खड़ी करेंगे।

PM Modi in Raipur: No entry with these things in PM's meeting
चप्पे-चप्पे की जांच
PM Modi’s visit to Raipur on July 7 : प्रधानमंत्री रायपुर आगमन के मद्देनजर डॉग स्क्वाड, बम निरोधी दस्ते के साथ आपीएफ व जीआरपी के सुरक्षा अधिकारी व जवानों ने बुधवार को रात में रेलवे स्टेशन के चप्पे-चप्पे की जांच की। लॉज, वेटिंग हॉल, पार्सल सामानों की सघन चेकिंग की गई।
रविवि की सेमेस्टर परीक्षा भी स्थगित

पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय ने 7 जुलाई को आयोजित होने वाली सेमेस्टर परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है। विवि प्रबंधन द्वारा जारी निर्देश के अनुसार 7 जुलाई को एमएससी सेकेंड सेमेस्टर, बी फार्मेसी आठवे सेमेस्टर, बीएएलएलबी सेकेंड सेमेस्टर और एलएलबी सेकेंड सेमेस्टर के छात्रों की परीक्षा है। यह परीक्षा अब 7 जुलाई की जगह 18 जुलाई को आयोजित होगी। विवि प्रबंधन एलएलबी सेकेंड सेमेस्टर की 18 जुलाई को आयोजित होने वाली परीक्षा में भी संशोधन किया है। अब ये परीक्षा 11 जुलाई को आयोजित होगी।

Hindi News / Raipur / PM Modi in Raipur : प्रधानमंत्री मोदी की सभा में थैला, माचिस-लाइटर प्रतिबंधित, इसके साथ आने वालों को एंट्री नहीं

ट्रेंडिंग वीडियो