scriptPM Kisan Nidhi 18th Kist: इंतजार खत्म! पीएम मोदी आज जारी करेंगे 18वीं किस्त, जानिए कितने पैसे आएंगे? | PM Kisan Nidhi 18th installment: PM Modi will release 18th installment today | Patrika News
रायपुर

PM Kisan Nidhi 18th Kist: इंतजार खत्म! पीएम मोदी आज जारी करेंगे 18वीं किस्त, जानिए कितने पैसे आएंगे?

PM Kisan Samman Nidhi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 5 अक्टूबर (शनिवार) को PM किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त जारी करेंगे।

रायपुरOct 05, 2024 / 01:07 pm

Khyati Parihar

PM Kisan Nidhi 18th Kist
PM Kisan Nidhi 18th Kist: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 18वीं किश्त आज यानी शनिवार 5 अक्टूबर को जारी होने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस किस्त को स्वंय जारी करेंगे। केंद्र सरकार की इस योजना देशभर के किसानों के बैंक खातों में सीधा पैसा ट्रांसफर किया जाएगा। बता दें कि महाराष्ट्र के वाशिम जिले में स्थित वायगांव में वृहत किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया है। जिसका प्रसारण किया जाएगा।
उक्त दिवस को प्रधानमंत्री किसान उत्सव दिवस के रूप में मनाया जाएगा। उप संचालक कृषि एफ आर कश्यप ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा प्रधानमंत्री के कार्यक्रम से वर्चुअल जुड़ने की व्यवस्था की है। इस कार्यक्रम में ही पीएम मोदी किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त जारी करेंगे। इसमें किस्त जारी होने के अलावा पीएम मोदी किसानों से संवाद भी करेंगे।
PM Kisan Nidhi 18th installment: PM Modi will release 18th installment today

PM Kisan Yojana: इतनी राशि होगी ट्रांसफर

योजना की शुरुआत 24 फरवरी 2019 को हुई थी। इसमें तीन बराबर किस्तों में भूमिधारक किसानों को हर साल छह हजार रुपए दिए जाते हैं। 18वीं किस्त के पैसे जारी होते ही इस योजना (PM Kisan Yojana) के तहत कुल 3.45 लाख करोड़ से अधिक राशि पात्र किसानों के खाते में चली जाएगी।

ये दो काम के बिना नहीं मिलेगा पैसा

1. जमीन का सत्यापन जरूरी (Land verification required): पीएम किसान योजना से जुड़े किसानों को E-KY के साथ ही जमीन का सत्यापन करवाना भी जरूरी है। फर्जीवाड़ा को रोकने के लिए सरकार द्वारा यह कदम उठाया गया है। ऐसे में अगर आपने ये काम नहीं करवाया गया तो आपकी 18वीं किस्त अटक सकती है।
    2. E-KYC- ई-केवाईसी के माध्यम से आप अपने Aadhaar Card और मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करके अपने पहचान की पुष्टि करते हैं। E-KYC करना बेहद आसन है। इसे आप घर बैठे-बैठे ऑनलाइन तरीके से कर सकते हैं। यदि आप खुद से यह काम नहीं कर पा रहे हैं तो आप अपने नजदीकी CSC सेंटर या फिर अपने बैंक में जाकर भी ई-केवाईसी करवा सकते हैं। वहां आपको E-KYC फॉर्म भरना होगा और बायोमेट्रिक के जरिए अपनी पहचान की पुष्टि करनी होती है।
    PM Kisan Nidhi 18th installment: PM Modi will release 18th installment today
      यह भी पढ़ें

      CG Rajyotsava 2024: राज्योत्सव की तिथि व नाम में बड़ा बदलाव, अब इस दिन होगा कार्यक्रम, जानिए क्या है खास?

      PM Kisan Nidhi 18th Kist: पीएम किसान योजना क्या है?

      भारत एक कृषि प्रधान देश है। भारत सरकार किसानों के लिए बहुत सी योजना चलाती है जिनका किसानों को काफी फायदा होता है। किसान योजना (से जुड़े किसान पीएम योजना की 18वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं। भारत में आज भी कई किसान ऐसे हैं जो आज भी खेती के जरिए ज्यादा कमाई नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे किसानों को भारत सरकार सीधा-सीधा आर्थिक लाभ देती है।
      मोदी सरकार ने साल 2019 में ऐसे किसानों को आर्थिक लाभ देने के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना शुरू की है। योजना के तहत पात्र किसानों को हर साल 6,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है। यह राशि 2,000 रुपये की तीन किश्तों में किसानों के बैंक खातों में सीधे ट्रांसफर की (PM Kisan Nidhi 18th Kist) जाती है। योजना का उद्देश्य किसानों की आर्थिक मदद करना और उन्हें खेती में लगने वाले खर्चों से राहत देना है। यह पैसा हर चार महीने में किसानों के खातों में भेजा जाता है, जिससे वे अपनी खेती से जुड़ी आवश्यकताओं को पूरा कर सकें।

      लाभार्थी लिस्ट में नाम कैसे चेक करें?

      अपना नाम लाभार्थी सूची में देखने के लिए pmkisan.gov.in पर जाकर ‘Beneficiary List’ टैब पर क्लिक करें और राज्य, जिला, ब्लॉक और गांव की जानकारी भरकर रिपोर्ट प्राप्त करें। अगर आप जानना चाहते हैं कि आपकी किश्त का पैसा आपके खाते में जमा हुआ है या नहीं, तो आप pmkisan.gov.in पर जाकर अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं। वेबसाइट पर ‘Know Your Status’ टैब पर क्लिक करके आप अपनी पंजीकरण संख्या और कैप्चा कोड दर्ज करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

      PM Kisan Yojana 2024: हेल्पलाइन

      अगर किसी किसान को कोई समस्या हो तो वह हेल्पलाइन नंबर (PM Kisan Yojana 2024) 155261 या 011-24300606 पर संपर्क कर सकता है।

      Hindi News / Raipur / PM Kisan Nidhi 18th Kist: इंतजार खत्म! पीएम मोदी आज जारी करेंगे 18वीं किस्त, जानिए कितने पैसे आएंगे?

      ट्रेंडिंग वीडियो