scriptPm Awas Yojana: खाली करना पड़ा पीएम आवास, किराए पर देने की खुल रही परतें, निगम टीम निर्देश | PM housing had to be vacated, layers of renting out are being exposed | Patrika News
रायपुर

Pm Awas Yojana: खाली करना पड़ा पीएम आवास, किराए पर देने की खुल रही परतें, निगम टीम निर्देश

Pm Awas Yojana: पीएम आवास के 40 परिवारों की समस्या की खबर प्रकाशित होने पर निगम प्रशासन ने गंभीरता से लिया और जांच करने में टीम लगाई गई। कई में ताले लटके मिले तो 17 किराएदारों की सूची तैयार की गई है।

रायपुरJan 01, 2025 / 11:22 am

Love Sonkar

Pm Awas Yojana

Pm Awas Yojana

Pm Awas Yojana: पीएम आवास योजना से मकान लेकर लोग किराए पर देने का कारोबार फैला लिए हैं। जिसकी जांच नहीं होने से ऐसे लोगों के हौसले बढ़े हुए हैं। तो दूसरी तरफ जो लोग परिवार के साथ रहते हैं, उन्हें सबसे अधिक परेशानी होती है। पत्रिका में कचना पीएम आवास के 40 परिवारों की समस्या की खबर प्रकाशित होने पर निगम प्रशासन ने गंभीरता से लिया और जांच करने में टीम लगाई गई। कई में ताले लटके मिले तो 17 किराएदारों की सूची तैयार की गई है।
यह भी पढ़ें: कचना पीएम आवास में 40 परिवारों का रहना हो रहा मुश्किल, निगम और थाने में शिकायत के बाद भी कोई जांच नहीं

पीएम आवास आवंटित कराकर किराए में देने का कारोबार करने वालों पर अब नगर निगम सख्ती करने जा रहा है। ऐसे सभी लोगों को नोटिस जारी कर तीन दिन के अंदर किराएदारों से खाली नहीं कराने पर आवंटन निरस्त कर देने की चेतावनी दी जा रही है। कचना प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 80 फ्लैट्स ऐसे हैं, जिनमें से आधे में लोग परिवार के साथ रहते हैं और करीब 40 फ्लैट्स किराए में दे रखे हैं।
जब निगम मुख्यालय से पीएम आवास योजना के अमले को टीम जांच में लगाया गया तो उसकी परत-दर-परत खुलने लगी है। एक दिन की जांच में 17 किराएदारों को सूचीबद्ध किया गया है। बाकी फ्लैट्स में ताला लटका मिला। जांच टीम के कर्मचारियों का कहना था कि कई किराएदार काम में चले गए थे।

आवंटितों को नोटिस देकर जवाब-तलब

निगम में पीएम आवास योजना के अधीक्षण अभियंता संजय बागड़े के अनुसार कचना पीएम आवासों की जांच कराई जा रही है। इसके साथ ही जो लोग किराए में दे रखे हैं, उन्हें तीन दिन में खाली कराने नोटिस देकर जवाब-तलब किया जाएगा। यदि इसमें आनाकानी करने की कोशिश करते हैं तो ऐसे लोगों का आवंटन निरस्त करने की कार्रवाई की जाएगी। ताकि परिवार के साथ रहने वालों को परेशानी न हो।

Hindi News / Raipur / Pm Awas Yojana: खाली करना पड़ा पीएम आवास, किराए पर देने की खुल रही परतें, निगम टीम निर्देश

ट्रेंडिंग वीडियो