scriptशादी वाले घरों में लोग नहीं पहन रहे मास्क, कलेक्टर हुए नाराज | People are not wearing masks in wedding houses, collectors angry | Patrika News
रायपुर

शादी वाले घरों में लोग नहीं पहन रहे मास्क, कलेक्टर हुए नाराज

– लंबित प्रकरणों को प्राथमिकता के आधार पर करें त्वरित निराकरण- समय सीमा की बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देंश

रायपुरDec 02, 2020 / 08:54 pm

Ashish Gupta

wedding.jpg
रायपुर. कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग को कोविड-19 (COVID-19) जांच की संख्या में वृद्धि करने के निर्देश दिए। उन्होंने शादी वाले घर में मास्क का उपयोग न करने पर गंभीर नाराजगी व्यक्त की है। कलेक्टर ने निगम के अधिकारियों को पुलिस के साथ संयुक्त टीम बनाकर कार्रवाई करने के लिए कहा है।

पहले दिन ही धान की बंपर आवक, महासमुंद पहले नंबर पर, रायपुर दूसरे

होम आइसोलेशन से रिफर होने वाले मरीजों के लिए विशेष व्यवस्था रखने के निर्देंश दिए। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सावधानी बरतना आवश्यक है। इसके लिए नियुक्त इंसीडेंट कमांडर अभियान के रूप में लोगों को मास्क पहनने तथा कोरोना परीक्षण अनिवार्य रूप से कराने प्रेरित करें। कलेक्टर डॉ. एस. भारतीदासन ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में समय सीमा की बैठक में जिला अधिकारियों को लंबित प्रकरणों को प्राथमिकता के आधार पर त्वरित निराकरण करने के निर्देंश दिए।

निगम-मंडल की सूची पर नहीं लगी मुहर, अब अगली बैठक 8 को

कलेक्टर ने मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजनांर्गत संचालित मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से शहर के स्लम क्षेत्रों में रहने वाले लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण नियमित रूप से करने को कहा। इसके लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाये तथा स्लम क्षेत्रों में गंभीर बीमारी की पहचान होने पर तत्काल इलाज की व्यवस्था करें। बच्चे, महिलाओं और बुजुर्गों का स्वास्थ्य परीक्षण अनिवार्य रूप से किया जाना हैं।

Hindi News / Raipur / शादी वाले घरों में लोग नहीं पहन रहे मास्क, कलेक्टर हुए नाराज

ट्रेंडिंग वीडियो