scriptElectricity Bill Hike in CG: पीसीसी चीफ दीपक बैज बोले- बिजली के दाम में बढ़ोतरी जनता पर अत्याचार | PCC chief Deepak Baij said- hike in electricity prices is an atrocity on the public | Patrika News
रायपुर

Electricity Bill Hike in CG: पीसीसी चीफ दीपक बैज बोले- बिजली के दाम में बढ़ोतरी जनता पर अत्याचार

Electricity Bill Hike Update: पीसीसी चीफ दीपक बैज का कहना है कि प्रदेश की जनता महंगाई से पीड़ित है। इस दशा में बिजली के दर में बढ़ोतरी करना महंगाई से जख्मी जनता के जख्मों पर नमक छिड़कना है…

रायपुरJul 08, 2024 / 05:49 pm

चंदू निर्मलकर

CG Electricity bill rate
Electricity Bill Hike CG: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा, भाजपा सरकार पूरे समय बिजली नहीं दे पा रही है, ऊपर से सरकार ने बिजली के दामों में 8 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी कर दी है। यह जनता पर अत्याचार है। उनकी मांग है कि राज्य सरकार बिजली की बढ़ी हुई दर को वापस लें।

Electricity Bill Hike in CG News: दो माह से बिजली के बिल दुगुने आ रहे है.. : बैज

पीसीसी चीफ दीपक बैज का कहना है कि प्रदेश की जनता महंगाई से पीड़ित है। इस दशा में बिजली के दर में बढ़ोतरी करना महंगाई से जख्मी जनता के जख्मों पर नमक छिड़कना है। सरकार ने भले ही कहती है कि बिजली के दाम में 8 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है, हकीकत में पिछले दो माह से बिजली के बिल दुगुने आ रहे है। आम आदमी बिजली के दाम बढ़ने से परेशान है। स्मार्ट मीटर लगा कर उपभोक्ता को लूटने कि तैयारी भाजपा सरकार कर रही है। कांग्रेस इसका विरोध करती है।
यह भी पढ़ें

Electricity Bill Hike in CG: बिजली बिल बढ़ने से छत्तीसगढ़ की कई फैक्ट्रियां बंद होने के कगार पर, लोहा कारोबारियों ने जताया विरोध

कांग्रेस की सरकार ने 5 वर्षो तक विपरीत परिस्थितियों में भी बिजली उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए बिजली बिल हाफ योजना शुरू किया था, जिसका लाभ प्रदेश के 44 लाख घरेलू उपभोक्ताओं को मिलता था जिसे 5 साल में प्रत्येक उपभोक्ता का 40 से 50 हजार रुपए तक की बचत हुई है।

Electricity Bill Hike in CG Update: 1 जून से बढ़ गए है दाम

प्रदेशभर के आम बिजली उपभोक्ताओं को जुलाई माह के बिजली बिल में बड़ा झटका लगा है। जून में बढ़ाए गए 8.35 फीसदी बिजली दर के रेट से उपभोक्ताओं का बिल आया। यानि प्रति यूनिट 20 पैसे बढ़कर आए बिजली बिल को इस माह भरना पड़ेगा। छत्तीसगढ़ विद्युत नियामक आयोग ने एक जून को सभी कैटेगरी की बिजली दरों में 8.35 फीसदी वृद्धि करने का फैसला लिया था। इससे अब घरेलू और गैर घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को 20 पैसे प्रति यूनिट अधिक देना पड़ेगा।

Hindi News / Raipur / Electricity Bill Hike in CG: पीसीसी चीफ दीपक बैज बोले- बिजली के दाम में बढ़ोतरी जनता पर अत्याचार

ट्रेंडिंग वीडियो