CG News: भाजपा ने नारी सशक्तीकरण पर किया काम
तीन नामों का पैनल बनाकर केंद्रीय चुनाव समिति को भेजा गया है। उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा, भाजपा ने नारी सशक्तीकरण के लिए काम किया है। राजनीति में भागीदारी महिलाओं की हो इस दिशा में भाजपा काम करती है। मंडल अध्यक्षों के बाद जिला अध्यक्षों के चुनाव में महिलाओं को जिम्मेदारी मिलेगी। सड़क चौड़ीकरण की दिशा में हो रहा काम
डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा, रायपुर के शारदा चौक सड़क चौड़ीकरण की दिशा में काम हो रहा है। आने वाले समय में विकास के जितने भी काम है। वह तेजी से होंगे।
बड़े पैमाने पर हो रहा जल जीवन मिशन का काम
साव: उन्होंने कहा, जल जीवन मिशन का काम ग्रामीण क्षेत्र के लिए है, शहरी क्षेत्र में अमृत मिशन योजना है। हर घर तक नल से जल पहुंचाने का काम बड़े पैमाने पर हो रहा है। कामों को तेज गति से आगे बढ़ाने का काम हो रहा है ताकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपनों के अनुरूप जल पहुंच सके। हमारी सरकार लगातार इसके लिए क्रमबद्ध तरीके से काम कर रही है।