इस योजना के लिए छत्तीसगढ़ शासन द्वारा संचालित-शासकीय विद्यालय, अनुदान प्राप्त विद्यालय, स्थानीय निकाय विद्यालय के कक्षा 8वीं में अध्ययनरत ऐसे विद्यार्थी आवेदन करने की पात्रता रखते हैं, जो पिछली कक्षा (7वीं) में न्यूनतम 55 फीसदी (एससी/एसटी के लिए 5 फीसदी छूट) अंक साथ उत्तीर्ण किए हों।
CG Scholarship 2025: राष्ट्रीय सह प्रावीण्य छात्रवृत्ति योजना
CG Scholarship 2025: आवेदन करने की अंतिम तिथि 9 जनवरी निर्धारित है। वहीं परीक्षा 9 फरवरी 2025 को आयोजित की जाएगी। ऑफलाइन आवेदन छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) की ऑफिशियल वेबसाइट से विद्यार्थी डाउनलोड कर सकते हैं।
पालक की आय 3.5 लाख रुपए से ज्यादा न हो: कक्षा 8वीं के विद्यार्थी अपने प्राचार्य द्वारा सत्यापित कर आवेदन पत्र, प्रवेश पत्र एवं आवश्यक दस्तावेज अध्ययनरत
विद्यालय में 9 जनवरी तक जमा कर सकते हैं। इसमें ऐसे विद्यार्थी आवेदन करने की पात्रता रखते हैं, जिनके पालक की सभी स्त्रोतों से वार्षिक आय 3.50 लाख रुपए से अधिक न हो।
1000 प्रतिमाह मिलेगी छात्रवृत्ति
इस योजना के अंतर्गत परीक्षा के आधार पर चयनित विद्यार्थी को कक्षा 9वीं से 12वीं तक 1000 रुपए प्रतिमाह छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। इस योजना के तहत छत्तीसगढ़ के लिए 2246 का कोटा आवंटित है। इस योजना की परीक्षा के लिए छत्तीसगढ़ में सभी जिला मुयालयों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। कुल 33 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। 90-90 अंकों की दो पेपर होंगे, जिसमें एक पेपर बौद्धिक योग्यता परीक्षण और दूसरा पेपर शैक्षिक योग्यता परीक्षण का होगा।