scriptधर्म गुरु पर नाबालिग से दुष्कर्म का आरोप, पढ़ाने के नाम पर महीनों किया रेप | Pastor a Religion teacher raped minor Girl in Chhattisgarh | Patrika News
रायपुर

धर्म गुरु पर नाबालिग से दुष्कर्म का आरोप, पढ़ाने के नाम पर महीनों किया रेप

ईसाई धर्म प्रचारक (पास्टर) ने नाबालिग का महीनों किया रेप, घटना की शिकायत करने पर जान से मारने की देता था धमकी।

रायपुरDec 27, 2019 / 04:30 pm

CG Desk

धर्म गुरु पर नाबालिग से दुष्कर्म का आरोप, पढ़ाने के नाम पर महीनों किया रेप

धर्म गुरु पर नाबालिग से दुष्कर्म का आरोप, पढ़ाने के नाम पर महीनों किया रेप

रायपुर । छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के जशपुर (Jashpur) जिले के पत्थलगांव थाने में ईसाई धर्म प्रचारक (Evangelist) के खिलाफ रेप (Rape) का जुर्म (Crime) दर्ज किया गया है। धर्म प्रचारक पर नाबालिग लड़की को पढ़ाई कराने के नाम पर अपने साथ रखकर उससे कई बार रेप (Rape) करने का आरोप लगा है।
मामले में पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक एक नाबालिग को शिक्षा देने का नाम पर धर्म गुरू पास्टर के द्वारा नाबालिग का दैहिक शोषण किया जा रहा था। नाबालिग के परिजनों को मामले की जानकारी मिलने के बाद इसकी शिकायत थाने में की गई । जानकारी के मुताबिक आरोपी पास्टर शालुम बाबू मानपुर बसना क्षेत्र का निवासी है।
यह है पूरा मामला
शालुमबाबू टांडी पास्टर (Pastor) पर आरोप है कि सीतापुर की नाबालिग लड़की को अपने साथ रखकर पढ़ाई कराने की बात कहकर उसके परिजनों से अनुमति लेकर पत्थलगांव (Patthalgaon) ले आया। परिजनों ने भी पास्टर की बातों का भरोसा करते हुए पीड़िता को उसके साथ भेज दिया। पास्टर ने उसके साथ लगातार कई महीनों तक दुष्कर्म किया। इतना ही नही आरोपी पीड़िता को उसके साथ हो रही घटना के बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देता था। किसी तरह हिम्मत करते हुए पीड़िता ने अपने साथ हुई घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी।
परिजनों की शिकायत पर एफआईआर दर्ज
मामले में पुलिस विवेचना अधिकारी कृष्णकुमार साहू ने बताया कि पीड़िता और उसके परिजन पत्थलगांव थाने पहुंचे। जहां पत्थलगांव पुलिस ने आरोपी पास्टर के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। पीड़िता और परिजनों की शिकायत पर कार्रवाई की जा रही है। आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
वर्जन
पीड़ित परिवार की शिकायत पर आरोपी धर्म गुरू के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
योगेश देवांगन, एसडीओपी पत्थलगांव

Click & Read More chhattisgarh news

Hindi News / Raipur / धर्म गुरु पर नाबालिग से दुष्कर्म का आरोप, पढ़ाने के नाम पर महीनों किया रेप

ट्रेंडिंग वीडियो