कोरोना के चलते बदली प्रक्रिया, ओपन स्कूल परीक्षा में फेल अभ्यर्थी नहीं दे पाएंगे पूरक परीक्षा
आंदोलन न हो इसलिए मंड़ी संशोधन विधेयक
कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने कहा, जिस प्रकार से दिल्ली, हरियाणा व बाहर आंदोलन हो रहे हैं, छत्तीसगढ़ में ऐसी स्थिति निर्मित ना हो इसलिए मंडी संशोधन विधेयक 2020 लेकर आए हैं। हम उम्मीद करते हैं कि राज्यपाल जल्द ही इस पर हस्ताक्षर कर देंगी। क्योंकि कृषि राज्य का विषय है। उन्होंने कहा, केंद्र सरकार के इतने अवरोधों के बावजूद भी छत्तीसगढ़ की धान खरीदी को प्रभावित नहीं कर पाए। आज किसान धान खरीदी का महापर्व मना रहे हैं।
साय बोले- सिर्फ भ्रम फैला रही प्रदेश सरकार
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने मुख्यमंत्री के बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने मुख्यमंत्री को किसान विरोधी बताते हुए कहा, प्रदेशभर में गिरदावरी में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी और रकबा काम करने के षड्यंत्र के विरोध में प्रदेश के किसान लगातार आंदोलन धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। क्या उन किसानों की सुध लेना और संवाद करना मुख्यमंत्री की जिम्मदरी नहीं हैं? उन्होंने कहा कि कोरोना संकट का बहाना बना कर आर्थिक तंगी का रोना रोने वाली प्रदेश सरकार कोरोना के विरुद्ध लड़ाई की बेहतर व्यवस्था प्रदेशवासियों को दे पाने से लेकर किसानों, मजदूरों, महिलाओं, युवाओं सहित हर मोर्चे पर विफल हैं।