scriptअब घर बैठे बनेगा राशन कार्ड, CM भूपेश बघेल ने ट्वीट कर दी बड़ी खुशखबरी, इन सुविधाओं का भी मिलेगा लाभ | Now get ration card made sitting at home, you get this facilities | Patrika News
रायपुर

अब घर बैठे बनेगा राशन कार्ड, CM भूपेश बघेल ने ट्वीट कर दी बड़ी खुशखबरी, इन सुविधाओं का भी मिलेगा लाभ

Raipur news: राशन कार्ड बनवाने अब कहीं जाने की जरूरत नहीं हैं। मितान योजना की लोकप्रियता इतनी कि मुख्यमंत्री के ट्वीट करते ही 1 हजार से अधिक लोगों ने राशन कार्ड बनवाने किया संपर्क

रायपुरMay 26, 2023 / 02:39 pm

Khyati Parihar

Now ration cards will be able to be made sitting at home, CM Bhupesh Baghel tweeted big news, these facilities will also benefit

अब घर बैठे बनेगा राशन कार्ड, CM भूपेश बघेल ने ट्वीट कर दी बड़ी खुशखबरी, इन सुविधाओं का भी मिलेगा लाभ

Chhattisgarh news: रायपुर। राशन कार्ड बनवाने के लिये नगरीय निकायों के चक्कर काटना अब बीते जमाने की बात हो गयी है। राशन कार्ड पात्र हितग्राहियों को अब घर बैठ ही मिलेगा। शुक्रवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर राशन कार्ड को मितान योजना में शामिल किया गया है।
मुख्यमंत्री बघेल ने स्वयं ट्वीट कर ये जानकारी प्रदेश वासियों को दी। मुख्यमंत्री ने लिखा कि आप सबको बताते हुए खुशी हो रही है कि अब हमने राशन कार्ड को मितान योजना में शामिल करने का निर्णय लिया है। अब राशन कार्ड बनवाने के लिए घर बैठे 14545 पर कॉल कर मितान को घर बुलाना है। मितान योजना मितान योजना नागरिकों के बीच इतनी लोकप्रिय हो चुकी है कि मुख्यमंत्री के ट्वीट करने के बाद करीब 1 हजार से अधिक लोगों ने राशन कार्ड बनवाने के लिये उक्त नंबर पर संपर्क किया।
यह भी पढ़ें

डोसे की चटनी को लेकर मचा बवाल, तीन महिलाओं ने नाबालिग को पीटा, वीडियो वायरल

अब तक करीब 90 हजार दस्तावेज घर पहुंचाये गये

छत्तीसगढ़ शासन की मुख्यमंत्री मितान योजना के तहत शहरी क्षेत्रों में लोगों को घर बैठे शासकीय सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही है। योजना के तहत अब तक करीब 90 हजार से अधिक नागरिकों ने घर बैठे ही अपने जरूरी शासकीय दस्तावेज प्राप्त किए हैं। मुख्यमंत्री मितान योजना के अंतर्गत अब तक लगभग 1 लाख 89 हजार से अधिक नागरिकों ने मितान योजना के टोल फ्री नम्बर 14545 पर सम्पर्क कर शासकीय दस्तावेजों को प्राप्त करने के संबंध में जानकारी हासिल की है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देशन में एवं नगरीय प्रशासन विकास विभाग द्वारा नागरिकों को सरकारी दस्तावेज बनवाने हेतु घर (Chief Minister Mitan Scheme) पहुँच सेवा ’मुख्यमंत्री मितान योजना’ की शुरुआत 01 मई 2022 से प्रदेश के सभी 14 नगर निगमों में प्रारंभ की गई थी।
यह भी पढ़ें

Good News : हवाई यात्री 10 प्रतिशत बढ़े, अब जल्द ही रायपुर से नई फ्लाइट की हो सकती है शुरुआत

ये सेवायें घर बैठे मिल रहीं

मितान योजना के अंतर्गत प्राप्त सेवाओं में अब राशन कार्ड भी घर बैठे मिलेगा। अब तक जन्म प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र में सुधार, मृत्यु प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र में सुधार, मूल निवासी प्रमाण पत्र, विवाह पंजीकरण और प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, अन्य पिछड़ा वर्ग प्रमाण पत्र, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति प्रमाण पत्र, दुकान और स्थापना पंजीकरण संबंधी दस्तावेज, भूमि की रिकार्ड की नकल, भूमि सूचना (भूमि उपयोग), आधार कार्ड पंजीकरण, (5 वर्ष तक के बच्चों का) आधार कार्ड में पता एवं मोबाइल नंबर में सुधार, पैन नम्बर प्राप्त करने हेतु आवेदन पत्र, पैन अपडेट एवं डुप्लीकेट इत्यादि सेवाएं घर बैठे मितान सेवा से प्राप्त किए जा सकते हैं।
इस सेवा से लोगों को श्रम, समय और धन की बचत हो रही है साथ ही प्रमाण पत्रों को प्राप्त करने के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने (raipur news) से भी निजात मिल रही है। वास्तव में छत्तीसगढ़ में मितान योजना से नागरिक सुविधाओं का विस्तार हुआ है और मितान की सेवाओं से नागरिकों को घर बैठे ही शासकीय सुविधाएं मिल रही हैं ।
यह भी पढ़ें

छत्तीसगढ़ के इन 10 जिलो में खोले जाएंगे 10 और खेलो इंडिया ट्रेनिंग सेंटर, देखें नाम

ऐसे होती है प्रक्रिया

मुख्यमंत्री मितान योजना से लाभान्वित होने के लिये आवेदक मितान की सेवा के लिये टोल फ्री नंबर 14545 पर कॉल करता है। इसके बाद अप्वाइंटमेंट बुक किया जाता है। अप्वाइंटमेंट बुक करने के बाद आवेदक को बुकिंग की जानकारी के साथ एक एसएमएस प्राप्त होता है। इसके बाद तय समय और तारीख को मितान आवेदक के घर पहुंचकर आवश्यक दस्तावेज प्राप्त करते हैं।
मितान घर पहुंचकर टैबलेट के माध्यम से दस्तावेजों को सत्यापित कर पोर्टल पर अपलोड करते हैं। इसके बाद सत्यापित दस्तावेजों को (cg news) संबंधित विभागों को ऑनलाइन भेजे जाते हैं जो आवेदक से संबंधित दस्तावेज की समीक्षा के बाद प्रमाण पत्र जारी करते हैं। प्रमाण पत्र जारी होने के बाद मितान एजेंट द्वारा प्रमाण पत्र आवेदक के घर पहुंचा दिया जाता है।
यह भी पढ़ें

Millets Food: परदेसियों को भा रहा मिलेट्स का स्वाद, होटल के मेन्यू में शामिल किया डिश


Raipur news today
Raipur news today live
Raipur news live
mitan yojana toll free number
मुख्यमंत्री मितान योजना छत्तीसगढ़ dprcg
मितान योजना छत्तीसगढ़ 2023
मितान योजना छत्तीसगढ़ 2022
14545 cg mitan

Hindi News / Raipur / अब घर बैठे बनेगा राशन कार्ड, CM भूपेश बघेल ने ट्वीट कर दी बड़ी खुशखबरी, इन सुविधाओं का भी मिलेगा लाभ

ट्रेंडिंग वीडियो