यह भी पढ़ें: कोरोना के ट्रेंड में नया बदलाव, 24 घंटे में मिले इतने पॉजिटिव, कहीं वायरस की री-एंट्री तो नहीं
पिछले हफ्ते कुल 19991 यात्रियों ने माना एयरपोर्ट से सफर किया था। एयरपोर्ट से अलग-अलग कंपनियों की उड़ानों की संख्या रोजाना 28 से 30 पहुंच चुकी है, जो कि पिछले हफ्ते 22 से 24 थी। 17 जुलाई से अलग-अलग शहरों के लिए हवाई उड़ानेें शुरू किए जाने की घोषणा के बाद भी अब संख्या में बढ़ोतरी देखी जा रही है।यह भी पढ़ें: Corona Alert: कोरोना की यही रफ्तार रही तो छत्तीसगढ़ में 9 दिन बाद मरीज 10,00,000 पार
यह है शेड्यूल
17 जुलाई से प्रयागराज और इंदौर से फ्लाइट की शुरूआत हो रही है। माना एयरपोर्ट से इंदौर (मध्यप्रदेश) के लिए शाम 5.50 बजे फ्लाइट टेकऑफ होगी, जो कि शाम 7.50 बजे पहुंचेगी, वहीं प्रयागराज (उत्तरप्रदेश) के लिए फ्लाइट सुबह 8.35 बजे उड़ान भरेगी, जो कि 10.20 बजे पहुंचेगी।
तारीख-उड़ानें-कुल यात्री
14 से 20 जून- 13033-144 (–)
21 से 27 जून-15524-152-19 फीसदी
28 जून से 4 जुलाई- 19991-186-29 फीसदी
5 से 11 जुलाई- 20912-202-5 फीसदी
फाइल फोटो- माना एयरपोर्ट