दो चरणों में होंगे चुनाव
जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव दो चरणों में कराएं जाएगें। प्रथम चरण में आंरग और अभनपुर और द्वितीय चरण में तिल्दा और धरसींवा में चुनाव होगा। दोनों चरणों में चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी 27 जनवरी से 3 फरवरी तक नामांकन जमा कर सकेंगे। वहीं, प्रथम चरण का मतदान 17 फरवरी और द्वितीय चरण 20 फरवरी को होगा। प्रथम चरण की मतगणना 18 और द्वितीय चरण की 21 फरवरी को होगी।Chhattisgarh Municipal Election: बीजेपी ने की प्रभारी मंत्रियों की नियुक्ति, इन दिग्गजों को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, देखें List
रायपुर नगर निगम निर्वाचन क्षेत्र की मुख्य बातें
1095 मतदान केन्द्र।10 लाख 36 हजार 79 कुल मतदाताओं की संख्या।
5 लाख 15 हजार 301 पुरुष,
5 लाख 20 हजार 524 महिला
254 थर्ड जेंडर मतदाता।