अफसरों के लिए ऑफिसर्स कॉलोनी, सिविल लाइन आरक्षित है, वहीं अलग से स्वतंत्र 250 मकान हंै। नया रायपुर में बसाहट नहीं आने के पीछे एक बड़ी वजह जिम्मेदारों का खुद नया रायपुर में नहीं बसना है। पुलिस, स्वास्थ्य, शिक्षा सेवाओं की मौजूदगी के बाद भी नया रायपुर में बसाहट की कमी इसलिए भी है, क्योंकि यहां अधिकारी सिर्फ काम करने जाते हैं।
नया रायपुर विकास प्राधिकरण सीइआे रजत कुमार ने कहा कि कितने अधिकारियों ने नया रायपुर में जमीनें ली है, इसकी जानकारी मुझे नहीं है। हां.. नया रायपुर में उच्च स्तर के अधिकारियों के आवासीय प्रायोजन के लिए सेक्टर-१७, १८ में निर्माण कार्य किया जाएगा। इसके लिए पीडब्ल्यूडी से टेंडर जारी किया जाएगा। बसाहट और अधोसंरचना को बेहतर करने के लिए लगातार निर्माण जारी है।