scriptNMC Rules Changed: MBBS स्टूडेंट्स के लिए एनएमसी के नियमों में बड़ा बदलाव, बिना थीसिस जमा किए पीजी छात्र दे सकेंगे परीक्षा | NMC Rules Changed: Big change in NMC rules for MBBS students | Patrika News
रायपुर

NMC Rules Changed: MBBS स्टूडेंट्स के लिए एनएमसी के नियमों में बड़ा बदलाव, बिना थीसिस जमा किए पीजी छात्र दे सकेंगे परीक्षा

NMC Rules Changed: NEET PG अभ्यर्थी दें ध्यान, बदल गया है MD और MS डिग्री कोर्स का यह अहम नियमनेशनल मेडिकल काउंसिल (एनएमसी) ने फैसला किया है कि अब से मेडिकल पोस्ट ग्रेजुएट (एमडी, एमएस) छात्र बिना थीसिस जमा किए परीक्षा दे सकेंगे।

रायपुरSep 01, 2024 / 11:05 am

Laxmi Vishwakarma

NMC Rules Changed
NMC Rules Changed: अब मेडिकल कॉलेजों में एमडी-एमएस कर रहे पीजी छात्र बिना थीसिस जमा किए परीक्षा दे सकेंगे। नेशनल मेडिकल कमीशन एनएमसी ने नियमों में बदलाव किया है। यह बदलाव तत्काल लागू हो गया है। यानी पीजी छात्र जब परीक्षा देंगे, तब उन्हें थीसिस जमा नहीं करनी होगी।
पहले बिना थीसिस जमा किए छात्र परीक्षा नहीं दे पाते थे। (NMC Rules Changed) थीसिस जांच करने के लिए एक्सटर्नल व इंटरनल की टीम होती थी। प्रदेश में एमडी-एमएस की 460 सीटें हैं। पिछले साल तक 401 सीटें थी। पीजी में तीन साल में एक बार परीक्षा होती है। ऐसे में तीन वर्षीय कोर्स के छात्रों को फाइनल ईयर में थीसिस जमा करनी होती थी।
यह भी पढ़ें

CG Medical Student: पहली बार निजी में सरकारी मेडिकल कॉलेजों से हाई कटऑफ वाले छात्र, फीस बढ़ाने की मांग कर रहे कॉलेज

NMC Rules Changed: तीन साल की स्टडी

हालांकि थीसिस का विषय एडमिशन लेने के बाद तय हो जाता है। इसमें तीन साल की स्टडी होती है। इसके अनुसार थीसिस तैयार होती है। यह मोटा नोट बुक की तरह तैयार किया जाता है। इसमें छात्र के नाम के साथ गाइड का नाम लिखा होता है। इसे बकायदा चेक किया जाता है।
फिर हैल्थ साइंस विवि भेजा जाता है। वहां थीसिस ओके होते ही छात्र परीक्षा में बैठने के लिए पात्र हो जाता है। एनएमसी के पोस्ट ग्रेजुएशन मेडिकल एजुकेशन बोर्ड ने हाल में इस निर्णय को मंजूरी दी है। (NMC Rules Changed) छत्तीसगढ़ समेत देशभर में यह नियम लागू हो गया है।

इसलिए लिया निर्णय

एनएमसी ने पहले पीजी की परीक्षा 31 दिसंबर तक करवाने को कहा था। इस तारीख तक देशभर के कई मेडिकल कॉलेजों के छात्रों की थीसिस पूरी नहीं हो पा रही थी। (NMC Rules Changed) छात्रों ने इसका विरोध भी किया था।
फिर पीजी मेडिकल एजुकेशन बोर्ड की बैठक में थीसिस जमा किए बिना परीक्षा में बैठने का निर्णय लिया गया। यही नहीं अब छात्रों के विरोध के बाद परीक्षा की तारीख भी आगे बढ़ाई गई है। अब 31 जनवरी 2025 के पहले परीक्षा करानी होगी।
यह भी पढ़ें

CG Education: 9वीं से 12वीं तक के छात्रों के लिए अच्छी खबर, इन 45 स्कूलोें में मिलेगी ये सुविधा, सुधर जाएगा भविष्य

कोरोनाकाल से बदल गया शेड्यूल

NMC Rules Changed: कोरोनाकाल के पहले पहले नीट पीजी जनवरी से मार्च के बीच हो जाती थी। एडमिशन भी जून-जुलाई में हो जाता था। इस साल 11 अगस्त को नीट पीजी हुई है। (NMC Rules Changed) रिजल्ट हाल ही में आया है। इसलिए एडमिशन के लिए काउंसलिंग का शेड्यूल तय नहीं हो सका है।

यहां देखें इससे संबंधित खबरें

छात्रा गर्भवती हुई तो वार्डन को जिम्मेदार बताते हुए कर दी शिकायत

छात्रा गर्भवती हुई तो वार्डन को ठहराया जिम्मेदार बताते हुए कर दी शिकायत और टीचर को सस्पेंड कर दिया गया। जांच टीम से गांववाले बोल रहे हैं कि निर्दोष हॉस्टल वार्डन को किया जाए बहाल। यहां पढ़ें पूरी खबर

Hindi News/ Raipur / NMC Rules Changed: MBBS स्टूडेंट्स के लिए एनएमसी के नियमों में बड़ा बदलाव, बिना थीसिस जमा किए पीजी छात्र दे सकेंगे परीक्षा

ट्रेंडिंग वीडियो