scriptशिक्षा की गुणवत्ता के मामले में मध्यप्रदेश से आगे निकला छत्तीसगढ़, लेकिन अब भी कई राज्यों से पीछे | niti aayog release education quality index Chhattisgarh better than MP | Patrika News
रायपुर

शिक्षा की गुणवत्ता के मामले में मध्यप्रदेश से आगे निकला छत्तीसगढ़, लेकिन अब भी कई राज्यों से पीछे

निति आयोग की एक रिपोर्ट ने शिक्षा में सुधार के बड़े-बड़े दावों की पोल खोल दी। आयोग द्वारा जारी ‘स्कूल एजुकेशन क्वालिटी इंडेक्स’ के अनुसार पहले पायदान पर केरल है जबकि आखिरी पायदान पर उत्तप्रदेश जैसा बड़ा राज्य।

रायपुरOct 01, 2019 / 06:00 pm

Karunakant Chaubey

शिक्षा की गुणवत्ता के मामले में मध्यप्रदेश से आगे निकला छत्तीसगढ़, लेकिन अब भी कई राज्यों से पीछे

शिक्षा की गुणवत्ता के मामले में मध्यप्रदेश से आगे निकला छत्तीसगढ़, लेकिन अब भी कई राज्यों से पीछे

रायपुर. निति आयोग की एक रिपोर्ट ने शिक्षा में सुधार के बड़े-बड़े दावों की पोल खोल दी। आयोग द्वारा जारी ‘स्कूल एजुकेशन क्वालिटी इंडेक्स’ के अनुसार पहले पायदान पर केरल है जबकि आखिरी पायदान पर उत्तप्रदेश जैसा बड़ा राज्य। उत्तर प्रदेश की अपेक्षा उसके सभी पडोसी राज्यों बिहार मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ आदि बेहतर स्थिति में हैं।

कोला कामिनी माता से मन्नत मांगने से मिल जाते हैं गुमशुदा लोग, इस वजह से आज तक नहीं हुआ है मंदिर निर्माण

हालाँकि यह इंडेस्क वर्तमान स्थिति के आधार पर नहीं है। निति आयोग ने 2016-17 के आंकड़ों के आधार पर इस इंडेक्स को तैयार किया है। इसमें स्कूली विद्यार्थियों की सीखने की क्षमता बढ़ाने के प्रयासों के मूल्यांकन पर जोर दिया गया है।

आबकारी मंत्री ने कहा- शराबबंदी नहीं, ठेका खोलना चाहते हैं लोग, भाजपा ने बताया जनादेश का अपमान

सूचि के अनुसार छत्तीसगढ़ 13 रैंकिंग पर है जबकि मध्यप्रदेश 15 वे स्थान पर है। जबकि छत्तीसगढ़ को महज 19 साल ह हुए हैं मध्यप्रदेश से अलग हुए। ऐसे में छत्तीसगढ़ के लिए यह परिणाम सकारात्मक है।

निति आयोग के इंडेक्स में 20 राज्यों के नाम निम्न प्रकार है-

1-केरल
2-राजस्थान
3-कर्नाटक
4-आंध्र प्रदेश
5-गुजरात
6-असम
7-महाराष्ट्र
8-तमिलनाडु
9-हिमाचल प्रदेश
10-उत्तराखंड
11-हरियाणा
12-उड़ीसा
13-छत्तीसगढ़
14-तेलंगाना
15-मध्य प्रदेश
16-झारखंड
17-बिहार
18-पंजाब
19-जम्मू कश्मीर
20-उत्तर प्रदेश

Hindi News / Raipur / शिक्षा की गुणवत्ता के मामले में मध्यप्रदेश से आगे निकला छत्तीसगढ़, लेकिन अब भी कई राज्यों से पीछे

ट्रेंडिंग वीडियो