बिलासपुर तहसील में भ्रष्टाचार… घूसखोरी से चल रहा जमीनी काम, हाईकोर्ट नेे की कड़ी कार्रवाई
NEET Exam 2024 : 5 मई को देश व विदेश में नीट का आयोजन होगा। रिजल्ट जून के पहले सप्ताह में घोषित हो जाएगा। प्रदेश के 10 सरकारी व तीन निजी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की 1910 सीटें हैं। इन सीटों में प्रवेश के लिए एनटीए 9 फरवरी से फार्म भरवा रहा है। कंप्यूटर सेंटरों में 12वीं बायोलॉजी समेत 12वीं मैथ्स व साथ में बायो टेक्नोलॉजी विषय करने वाले या अध्ययनरत छात्र फार्म भर रहे हैं। सरकारी मेडिकल कॉलेजों की 82 फीसदी सीटें स्टेट कोटे की होती है।
Mahadev App Scam : महादेव ऐप घोटाले में बड़ी कार्रवाई, ऐप के प्रमोटर्स के मेनेजर को भेजा जेल… ED ने इन्हें भी दिया नोटिस
एम्स में एडमिशन भी नीट से NEET Exam Online Form : एम्स रायपुर समेत देश के बाकी एम्स में एमबीबीएस कोर्स में एडमिशन नीट यूजी से होगा। इसके लिए छात्र एम्स का विकल्प भर सकते हैं। पहले एम्स में प्रवेश के लिए राष्ट्रीय स्तर पर एक अलग परीक्षा होती थी। इसकी काउंसिलिंग दिल्ली में होती है, जो पहले से चली आ रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी इस संबंध में स्पष्ट कर दिया है कि एम्स में एडमिशन नीट से ही होगा। इसके लिए छात्रों को अलग से कोई परीक्षा देने की जरूरत नहीं है। पिछले साल प्रदेश के 41 हजार से ज्यादा छात्रों ने नीट दिया था। इस बार इसकी संख्या बढ़ने की संभावना है। पिछले साल 19 हजार से ज्यादा छात्र प्रवेश के लिए पात्र थे। हालांकि मेरिट के अनुसार सीटों की संख्या के अनुसार प्रवेश हुआ।