scriptNEET Exam 2024 : ऑनलाइन फॉर्म के लिए 9 मार्च अंतिम दिन, भूलकर भी ना करें ये गलती… कोई चूक पड़ेगा भारी | NEET Exam 2024 : 9 march last date for online form,do not mistake | Patrika News
रायपुर

NEET Exam 2024 : ऑनलाइन फॉर्म के लिए 9 मार्च अंतिम दिन, भूलकर भी ना करें ये गलती… कोई चूक पड़ेगा भारी

NEET Exam 2024 : नेशनल इलिजिबिलिटी कम इंट्रेंस टेस्ट (नीट) यूजी का फार्म भरते समय फोटो, थंब व फिंगर इंप्रेशन पर गलती बिल्कुल न करें

रायपुरFeb 25, 2024 / 09:38 am

Kanakdurga jha

neet_exam_2024.jpg
NEET Exam 2024 Online Form : नेशनल इलिजिबिलिटी कम इंट्रेंस टेस्ट (नीट) यूजी का फार्म भरते समय फोटो, थंब व फिंगर इंप्रेशन पर गलती बिल्कुल न करें। कुछ छात्र मोबाइल से फार्म भरने की कोशिश करते हैं, जो संभव नहीं है। इसके लिए किसी कंप्यूटर सेंटर में जरूर जाएं। 9 मार्च तक ऑनलाइन फार्म भरने की आखिरी तारीख है। इसके बाद नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) फार्म में करेक्शन करने का समय देगा।
यह भी पढ़ें

बिलासपुर तहसील में भ्रष्टाचार… घूसखोरी से चल रहा जमीनी काम, हाईकोर्ट नेे की कड़ी कार्रवाई



NEET Exam 2024 : 5 मई को देश व विदेश में नीट का आयोजन होगा। रिजल्ट जून के पहले सप्ताह में घोषित हो जाएगा। प्रदेश के 10 सरकारी व तीन निजी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की 1910 सीटें हैं। इन सीटों में प्रवेश के लिए एनटीए 9 फरवरी से फार्म भरवा रहा है। कंप्यूटर सेंटरों में 12वीं बायोलॉजी समेत 12वीं मैथ्स व साथ में बायो टेक्नोलॉजी विषय करने वाले या अध्ययनरत छात्र फार्म भर रहे हैं। सरकारी मेडिकल कॉलेजों की 82 फीसदी सीटें स्टेट कोटे की होती है।
NEET Exam Online Form 2024 : इसमें स्थानीय यानी प्रदेश के मूल निवासी छात्रों को प्रवेश का मौका मिलेगा। 15 फीसदी सीटें ऑल इंडिया व 3 फीसदी सीटें सेंट्रल पूल की होती है। वहीं निजी कॉलेजों में 42.5-42.5 फीसदी सीटें स्टेट व मैनेजमेंट तथा 15 फीसदी सीटें एनआरआई कोटे के लिए आरक्षित है। प्रदेश में रायपुर में सबसे ज्यादा 230 व दुर्ग स्थित सरकारी कॉलेज में 200 सीटें हैं। मेडिकल एक्सपर्ट व सीनियर कार्डियक सर्जन डॉ. कृष्णकांत साहू व प्लास्टिक सर्जन डॉ. कमलेश अग्रवाल के अनुसार फार्म में कोई भी चूक भारी पड़ सकती है। खासकर पोस्ट कार्ड साइज के फोटो में नाम व तारीख जरूर लिखवाएं। यही फोटो स्कैन कर अपलोड करें। इस फोटो को नीट के दौरान दिखाना होगा। ऐसे में इसमें कोई भी बदलाव, परीक्षा से वंचित कर सकता है।
यह भी पढ़ें

Mahadev App Scam : महादेव ऐप घोटाले में बड़ी कार्रवाई, ऐप के प्रमोटर्स के मेनेजर को भेजा जेल… ED ने इन्हें भी दिया नोटिस





एम्स में एडमिशन भी नीट से

NEET Exam Online Form : एम्स रायपुर समेत देश के बाकी एम्स में एमबीबीएस कोर्स में एडमिशन नीट यूजी से होगा। इसके लिए छात्र एम्स का विकल्प भर सकते हैं। पहले एम्स में प्रवेश के लिए राष्ट्रीय स्तर पर एक अलग परीक्षा होती थी। इसकी काउंसिलिंग दिल्ली में होती है, जो पहले से चली आ रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी इस संबंध में स्पष्ट कर दिया है कि एम्स में एडमिशन नीट से ही होगा। इसके लिए छात्रों को अलग से कोई परीक्षा देने की जरूरत नहीं है। पिछले साल प्रदेश के 41 हजार से ज्यादा छात्रों ने नीट दिया था। इस बार इसकी संख्या बढ़ने की संभावना है। पिछले साल 19 हजार से ज्यादा छात्र प्रवेश के लिए पात्र थे। हालांकि मेरिट के अनुसार सीटों की संख्या के अनुसार प्रवेश हुआ।

Hindi News / Raipur / NEET Exam 2024 : ऑनलाइन फॉर्म के लिए 9 मार्च अंतिम दिन, भूलकर भी ना करें ये गलती… कोई चूक पड़ेगा भारी

ट्रेंडिंग वीडियो