scriptगणेशोत्सव समितियों के लिए जरूरी निर्देश, नहीं मानी ये बात तो… पुलिस दर्ज करेगी एफआईआर | Necessary instructions for Ganeshotsav committees | Patrika News
रायपुर

गणेशोत्सव समितियों के लिए जरूरी निर्देश, नहीं मानी ये बात तो… पुलिस दर्ज करेगी एफआईआर

Ganesh Chaturthi 2023 : गणेश उत्सव के दौरान समितियां चोरी की बिजली से पंडालों को रोशन ना करें।

रायपुरSep 05, 2023 / 12:44 pm

Aakash Dwivedi

Necessary instructions for Ganeshotsav committees

,Necessary instructions for Ganeshotsav committees

रायपुर. गणेश उत्सव के दौरान समितियां चोरी की बिजली से पंडालों को रोशन ना करें। ट्रांसफार्मर और लाइन के नीचे पंडाल न लगाएं। पंडाल में रोशनी के लिए अस्थाई कनेक्शन लेना होगा।

यह भी पढें : बड़ी कार्यवाई : 4 शिक्षक बर्खास्त… फ़र्ज़ी जाती प्रमाण पत्र के आधार पर कर रहे थे नौकरी, जांच में हुआ खुलासा
बिजली चोरी करने पर समितियों पर धारा 135 के तहत कार्रवाई की जाएगी। त्योहार को देखते हुए बिजली कंपनी ने समितियों के लिए ये गाइड लाइन जारी की है।

यह भी पढें : पेठा बनाने अपने साथियों के साथ भिलाई आया था युवक, हो गया विवाद , फिर….इस हालत में पुलिस को मिली लाश
बिजली कंपनी के मुताबिक, जिले में 500 से ज्यादा समितियां गणेशोत्सव में पंडाल लगाकर कार्यक्रम आयोजित करते हैं।

Hindi News / Raipur / गणेशोत्सव समितियों के लिए जरूरी निर्देश, नहीं मानी ये बात तो… पुलिस दर्ज करेगी एफआईआर

ट्रेंडिंग वीडियो