जबकि,
प्रदेशभर के सभी विभागों में खाली पदों के 2 फीसदी पद उत्कृष्ट खिलाडि़यों के लिए आरक्षित हैं। उत्कृष्ट नहीं बनने के कारण खिलाडिय़ों के लिए आरक्षित पदों पर उन्हें नौकरी नहीं दी जा रही है। वर्ष 2007 में बने नियमों की समीक्षा के लिए खेल विभाग ने 7 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया था। खेल संचालक की अध्यक्षता में गठित कमेटी ने नियमों की समीक्षा कर सशोधित नियमों को फाइनल कर दिया है, जिसे शासन के पास स्वीकृति के लिए भेज दिया गया है। बता दें कि 2015 तक 100 से ज्यादा उत्कृष्ट खिलाड़ी घोषित किए गए थे, उनमें से कई वर्तमान में नौकरी कर रहे हैं।
खिलाडि़यों की निकल रही उम्र
पिछले 8 वर्षों से उत्कृष्ट
खिलाड़ी की घोषणा नहीं हुई है। वहीं, 2020 के बाद खेल विभाग ने उत्कृष्ट खिलाड़ी के लिए आवेदन तक नहीं मंगाए हैं। जिन खिलाडिय़ों ने 2018-19, 2019-20 में उत्कृष्ट खिलाड़ी के लिए आवेदन किए थे, वे अब नियमों में उलझ गए है। सभी ने पुराने नियमों के हिसाब से खुद को पात्र मानकर आवेदन किए हैं अब नियमों में संशोधन होने कई के फार्म अपात्र हो जाएंगे। साथ ही पिछले 8 वर्षों से उत्कृष्ट की घोषणा न होने से उनकी नौकरी की उम्र भी निकलती जा रही है।
National Sports Day 2024: अब मुख्यमंत्री की अध्यक्षता वाली समिति करेगी अंतिम फैसला
संशोधित नियमों पर अंतिम मुहर लगाने और उत्कृष्ट खिलाडि़यों के नामों पर अंतिम फैसला के लिए
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में 6 सदस्यीय हाई लेवल कमेटी बनाई गई है। इस कमेटी में वन मंत्री केदार कश्यप, खेल मंत्री टंकराम वर्मा, सचिव सामान्य प्रशासन, खेल सचिव और खेल संचालक शामिल हैं।
कुल 783 ओवदनों में से लगभग 200 पात्र
उत्कृष्ट खिलाड़ी के लिए वर्ष 2018-19, 2019-20 मेें खेल विभाग को कुल 783 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिसमें 2018-19 में 344 और 2019-20 में 439 आवेदन मिले थे। दोनों वित्तीय वर्ष के आवेदनों की जांच करने के बाद लगभग 125 खिलाडि़यों ने दो बार आवेदन किए थे। वहीं, 2-3 खिलाडि़यों ने तीन बार आवेदन किए थे। उनके छटनी के बाद कुल 651 खिलाडिय़ों के आवेदनों की स्क्रुटनी की गई, जिसमें लगभग 200 खिलाड़ी पुराने नियमों के अनुसार उत्कृष्ट के लिए पात्र पाए गए और वहीं, 450 खिलाडि़यों के आवेदन अपात्र कर दिए गए। National Sports Day 2024: ये नियम संशोधित होने की संभावना
- – अब ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, एशियाड में प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ी पात्र होंगे। वहीं, नान ओलंपिक अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में पदक जीतने वालों को पात्र माना जाएगा ।
- -राष्ट्रीय स्तर के टूर्नामेंट में पदक जीतने वालों और शहीद राजीव पांडेय अवार्डी को उत्कृष्ट खिलाड़ी का पात्र माना जाएगा।
- – उत्कृट बनाने में ओलंपिक खेलों के पदक विजेता खिलाडि़यों को प्राथमिकता दी जाएगी।
- -विश्वविद्यालयीन गेम्स व नान ओलंपिक खेल के पदक विजेता खिलाडि़यों के लिए नियम कड़े किए जाएंगे।
जल्द होगी उत्कृष्ट खिलाड़ी की घोषणा
उत्कृष्ट खिलाड़ी अधिनियम 2007 में संशोधन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। नियमों के संशोधन और उत्कृष्ट खिलाडि़यों के चयन पर अंतिम निर्णय लेने के लिए मुख्यमंत्री अध्यक्षता में समिति का गठन हो गया है, जिसकी बैठक जल्द बुलाई जाएगी और उत्कृष्ट खिलाड़ी के नामों की घोषणा की जाएगी।
इससे सम्बन्धित खबरें यहां पढ़े
- राज्य खेल अलंकरण समारोह आज…
राज्य खेल अलंकरण समारोह का वर्ष 2024 में एक बार फिर आयोजन होने जा रहा है। राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर 29 अगस्त तक वर्ष 2021-22, 2022-23 में प्रदेशभर के पदक विजेताओं और खेल विभूतियों को सम्मानित किया जाएगा।
यहां पढ़े पूरी खबर…