scriptNational Road Safety Week 2023: छत्तीसगढ़ में सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम का आगाज, वाहनों चालकों के साथ नागरिकों और युवाओं को किया जाएगा जागरुक | National Road Safety Week 2023: program started in Chhattisgarh | Patrika News
रायपुर

National Road Safety Week 2023: छत्तीसगढ़ में सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम का आगाज, वाहनों चालकों के साथ नागरिकों और युवाओं को किया जाएगा जागरुक

National Road Safety Week 2023: सडक़ सुरक्षा सप्ताह में सड़क सुरक्षा से संबंधित बहुत से कार्यक्रमों का आयोजन करने के द्वारा लोगों को सड़क पर कैसे वाहन चलाते हैं के बारे में प्रोत्साहित किया जाता है। ताकि सड़क दुर्घटनाओं और उसके कारण मरने वाले लोगों में कमी लाई जा सकें।

रायपुरJan 11, 2023 / 11:39 am

CG Desk

National Road Safety Week 2023

National Road Safety Week 2023

National Road Safety Week 2023: वाहन चालकों को सडक़ हादसे से बचाने और सुरक्षित रूप से वाहन के परिचालन के लिए 11 से 17 जनवरी तक सडक़ सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया गया है। इस दौरान परिवहन और अतंर्विभागीय लीड एजेंसी, पुलिस, स्वास्थ, शिक्षा और विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इसमें एनसीसी, एनएसएस, स्काउट एवं गाइड, स्कूली विद्यार्थी, ट्रैफिक पुलिस के जवान शामिल होंगे। सडक़ सुरक्षा सप्ताह के दौरान वाहन चालकों को ट्रैफिक नियमों के संबंध में जानकारी दी जाएगी।

बता दें कि सडक़ परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा देशभर के सभी राज्यों में सडक़ सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जाता है। हर साल कई सड़क दुर्घटना होती है। जिसमें कई लोगों की मृत्यु होती है। ‘राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह’ के तहत आयोजित कार्यक्रमों के माध्यम से आमजन को यातायात नियमों की आधारभूत जानकारी मिलती है। यह दिवस 11 जनवरी से 17 जनवरी तक मनाया जाता है। इस अभियान के पूरे सप्ताह के दौरान विभिन्न प्रकार के शैक्षणिक बैनर, सुरक्षा पोस्टर, सुरक्षा फिल्म, जेब गाइड और सड़क सुरक्षा से संबंधित पत्रक आदि सड़क पर यात्रा करने वाले यात्रियों को दिए जाते हैं

छत्तीसगढ़ में हादसों का सफर
छत्तीसगढ़ में सड़क हादसे और उनमें होने वाली मौत के आंकड़े रोंगटे खड़े कर रहे हैं। प्रदेश में 2021 में 10287 हादसे हुए, जबकि 2022 में 2.23 फीसदी बढ़कर 10057 हादसे हुए हैं। इसमें रायपुर जिले में रफ्तार का कहर रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है। यहां 1 जनवरी से 31 अक्टूबर 2021 में 1442 सडक़ हादसे में 387 लोगों की मौत हुई थी, जबकि इसी अवधि में 2022 में 1462 हादसों में 434 लोगों की मौत हुई है। यह पिछले वर्ष की अपेक्षा हुए हादसे में 1.3 फीसदी और 12.15 मौत ज्यादा है।

11.74 करोड़ का जुर्माना वसूला
ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने वाले के खिलाफ पुलिस ने अभियान चलाकर 30 लाख 8 हजार 569 लोगों से 11 करोड़ 74 लाख 54 हजार690 रुपए का जुर्माना वसूल किया गया है। इसमें सबसे अधिक रायपुर जिले में 70600 वाहनों से 35 लाख 28 हजार 300 रुपए शामिल है।

Hindi News/ Raipur / National Road Safety Week 2023: छत्तीसगढ़ में सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम का आगाज, वाहनों चालकों के साथ नागरिकों और युवाओं को किया जाएगा जागरुक

ट्रेंडिंग वीडियो