यह भी पढ़ें :
Weather Update : कृष्ण जन्माष्टमी के दिन ताबड़तोड़ बारिश.. ओडिशा में बन रहे सिस्टम से प्रदेश में बरसेंगे बादल, Yellow Alert जुआ-सट्टा पर सख्ती वर्ष 2022 के माह जनवरी से माह अगस्त तक सट्टा-जुआ संचालन करने के 384 प्रकरणों में 821 आरोपियों को जेल भेजा गया था। इस साल सट्टा-जुआ चलाने के खिलाफ 411 प्रकरणों में 653 आरोपियों को जेल भेजा गया।
दुष्कर्म भी घटे वर्ष 2022 में जनवरी से अगस्त तक दुष्कर्म के 197 और धारा 354 के तहत 124 और सामान्य मारपीट के 2 हजार 539 प्रकरण दर्ज़ थे। 2023 में दुष्कर्म के 125, धारा 354 के 111 और सामान्य मारपीट के 2270 मामले दर्ज हैं।
यह भी पढ़ें :
प्रेमी के प्यार में दीवानी हुई पत्नी, पति के शराब में मिलाया जहर, 2 की मौत थानों की कार्रवाई की अलग-अलग स्तर पर समीक्षा, गुंडा लिस्ट का अपडेशन, प्रतिबंधात्मक कार्रवाई, सोशल मीडिया प्रोफाइल या वायरल वीडियो के आधार पर बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई, पैदल पेट्रोलिंग, बॉडी ऑफ़ेन्स के मामलों में तत्काल गिरफ्तारी के चलते वर्ष 2022 के शुरुआती 8 माह की अपेक्षा वर्ष 2023 में जनवरी से अगस्त तक गंभीर अपराधों में व्यापक कमी आई है। चाकूबाजी की घटनाओं में 47 फीसदी की कमी आई है।
– प्रशांत अग्रवाल, एसएसपी, रायपुर नशेड़ियों पर कसा शिकंजा पिछले साल नारकोटिक्स एक्ट के 130 प्रकरणों में 191 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। अवैध रूप से शराब बिक्री-परिवहन करने वालों तथा सार्वजनिक स्थानों में शराब पीने-पिलाने वालों 2 हजार 364 आरोपियों को जेल भेजा गया था। इस वर्ष 139 प्रकरणों में 201 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
अवैध रूप से शराब बिक्री-परिवहन करने वालों तथा सार्वजनिक स्थानों में शराब पीने-पिलाने वालों के खिलाफ 2544 प्रकरणों में 2 हजारी 598 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।