बालोद में बड़ा हादसा…. कार पर पलटा सीमेंट से भरा ट्रक, दिल्ली निवासी की महिला समेत चार की मौत
रेलवे की यह ऐसी क्रॉसिंग हैं, जहां ओवरब्रिज और अंडरब्रिज दोनों है। परंतु मरम्मत कराने के लिए आवाजाही 20 मार्च तक पूरी तरह से बंद की गई है। ब्रिज के अंदर सड़क पर गड्ढे उभर आए हैं, जिसमें पानी भरने की स्थिति में आना-जाना करना बहुत मुश्किल होता है।
भगवान शिव की शोभायात्रा से लौट रहे युवक की दर्दनाक मौत, ट्रक ने बुरी तरह कुचला… सडक़ पर ही तड़पकर मौत
रेलवे के अनुसार मोवा अंडरब्रिज बंद होने पर सड़क यातायात मोवा रोड ओवरब्रिज के अलावा मंडी गेट तरफ की दोनों सड़कें चालू हैं। परंतु ट्रैफिक ज्यादा होने से ओवरब्रिज के दुबे कॉलोनी और अवंतिबाई चौक तरफ ज्यादा दबाव बढ़ा है। अंडरब्रिज का निर्माण तेजी से चल रहा है, जिसके पूरा हो जाने पर फिर से आवाजाही सुविधाजनक होने लगेगी।