scriptMonsoon Rain : जलभराव पर महापौर के दावों की बारिश ने बयां की हकीकत, सावन की झड़ी में डूब गईं सड़कें | Monsoon Rain Update : Roads drowned in monsoon rain Raipur News | Patrika News
रायपुर

Monsoon Rain : जलभराव पर महापौर के दावों की बारिश ने बयां की हकीकत, सावन की झड़ी में डूब गईं सड़कें

CG Monsoon Rain : 2 दिन से लगी सावन की झड़ी ने राजधानी को तरबतर कर दिया है। शहर के भीतरी इलाकों से लेकर आउटर तक कई सड़कें डूब गई हैं। लोगों का आना-जाना दुभर हो गया है।

रायपुरAug 04, 2023 / 11:48 am

Khyati Parihar

Monsoon Rain

सावन की झड़ी में डूब गईं सड़कें

Raipur Monsoon Rain: रायपुर। 2 दिन से लगी सावन की झड़ी ने राजधानी को तरबतर कर दिया है। शहर के भीतरी इलाकों से लेकर आउटर तक कई सड़कें डूब गई हैं। लोगों का आना-जाना दुभर हो गया है। कई मोहल्ले और कॉलोनियां भी जलमग्न हो गईं हैं। 2 दिन की इस बारिश ने महापौर द्वारा किए जाने वाले उन दावों की कलई खोल दी है, जिसके (Weather Update) मुताबिक नाले-नालियां इतने साफ हैं कि जलभराव हो ही नहीं सकता। लगातार 2 दिन से हो रही बारिश के चलते शहर के निचले इलाकों में लबालब पानी भर गया है।
आनंद नगर, आनंद विहार, मारवाड़ी श्मशानघाट के आसपास वाले इलाकों में घरों तक पानी घुस गया है। आलम ये है कि लोगों के बिस्तर और सोफे बजबजाती नालियों के गंदे पानी में डूबकर बदबू मारने लगे हैं। इधर, निगम का दावा है कि जलभराव से निपटने के लिए बाढ़ नियंत्रण टीम की ड्यूटी लगाई गई है। लेकिन, निगम के सारे इंतजाम नाकाफी हैं क्योंकि नाले-नालियां ही उफान पर हैं।
एक इलाके का शहर से संपर्क टूटा

महादेवघाट से काठाडीह और भाठागांव को जोडऩे वाली सड़क लगभग कमर तक पानी से भर गई है। इसके चलते इस इलाके की दूसरी जगहों से कनेक्टिविटी ही खत्म हो गई है। गुरुवार को इधर से गुजरने वाले लोगों को रास्ता बदलकर जाना पड़ा।
Monsoon Rain
दीवार गिरी तो पट गया अरमान नाला

2 दिन की सावन की झड़ी में अरमान नाले की दीवार गिर गई। इस वजह से नाले का कुछ हिस्सा मलबे से पट गया। यही वजह रही कि पिछली कई बस्तियों में पानी भर गया। इसी से सटी एक और दीवार भी गिरने वाली है।
Monsoon Rain
श्रीनगर के कई इलाके में भी डूबे पानी

गुढिय़ारी में श्रीनगर के भी कई इलाके पानी में डूब गए। ओम विहार कॉम्पलेक्स का और बुरा हाल था। पानी भरने की वजह से रहवासियों को पूरे दिन आने-जाने में परेशानी हुई। इसी वजह से इलाके के कई बच्चे स्कूल भी नहीं गए।
शहर के हृदय स्थल का ही हाल-बेहाल

शहर का हृदय स्थल कहा जाने वाला जयस्तंभ चौक भी बारिश से बेहाल है। यहां दोनों ओर से आने-जाने वाली सड़कों पर पानी भरा है। खासतौर पर जयस्तंभ से डीकेएस जाने वाले रास्ते में घुटने तक पानी है।
नेशनल हाइवे तक डूबने से नहीं बचा

शहर में जलभराव का अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि निगम अमला नेशनल हाइवे को भी डूबने से नहीं बचा पाया। लालपुर से गुजरने वाले नेशनल हाइवे पर पूरे दिन पानी भरा रहा। दोपहिया चालकों को काफी परेशानी हुई।
इसलिए हर साल होता है जलभराव

राजधानी में हर साल बारिश के दौरान जलभराव होने का बड़ा कारण नाले-नालियों में इंक्रोचमेंट है। शहर में सड़कों से लगे नाले-नालियों के ऊपर पाटा डालकर दुकानवालों ने कब्जा कर रखा है। इस वजह से सफाई कर्मी इन इलाकों में पहुंचते भी हैं तो नाले-नालियों की सफाई नहीं कर पाते। निगम ने पिछले साल पाटा तोड़ अभियान भी चलाया था। लेकिन कार्रवाई के बाद दोबारा पाटा डाल दिया गया।
Monsoon Rain
थाने की दीवार गिरी, दो गाड़ियां चपेट में

टिकरापारा थाने की दीवार भी गुरुवार को बारिश की वजह से गिर गई। गनीमत रही कि उस दौरान वहां कोई खड़ा नहीं था वरना जनहानि भी हो सकती है। बहरहाल दीवार की चपेट में आकर 2 गाडिय़ां जर्जर हो गईं हैं।
Monsoon Rain
पाइपलाइन फूटने से सड़क लबालब

सुंदर नगर की सड़क में भी गुरुवार को जलभराव हुआ। हालांकि, इसकी वजह पाइपलाइन फटना था। इसके चलते कई गैलन पानी सड़कों पर बह गया। वहीं सड़क में पानी भरने से लोगों को भी काफी परेशानी हुई।

Hindi News / Raipur / Monsoon Rain : जलभराव पर महापौर के दावों की बारिश ने बयां की हकीकत, सावन की झड़ी में डूब गईं सड़कें

ट्रेंडिंग वीडियो