scriptWeather Update: आ गया मानसून! 14, 15, 16 मई को होगी भयंकर बारिश, तेज आंधी तूफान के साथ गिरेंगे ओले | Monsoon has arrived? heavy rain on 14 15 16 May hail fall along with strong storm | Patrika News
रायपुर

Weather Update: आ गया मानसून! 14, 15, 16 मई को होगी भयंकर बारिश, तेज आंधी तूफान के साथ गिरेंगे ओले

मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों तक अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं होने और अंधड़ व बारिश होने का अनुमान लगाया है।

रायपुरMay 13, 2024 / 08:46 am

Kanakdurga jha

weather forcaste IMD alert heavy rain alert
CG Weather Update: मौसम भी बड़ा बेइमान है। रविवार दोपहर को तेज धूप और गर्म हवा चली, फिर शाम को अचानक मौसम ने यू-टर्न लिया। अंधड़ के साथ तेज बारिश होने लगी। बारिश होने से तापमान में गिरावट आ गई। मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों तक अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं होने और अंधड़ व बारिश होने का अनुमान लगाया है। बता दें कि प्रदेश में सबसे अधिकतम तापमान 42.5 डिग्री डोंगरगढ़ और न्यूनतम 21.6 डिग्री सेल्सियस अंबिकापुर का रहा।
यह भी पढ़ें

शिक्षक की हत्या की गुत्थी सुलझी, दूसरी पत्नी की बेदम पिटाई से हुई थी मौत, गैरमर्द से संबंध का करता था शक

ऐसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग के अनुसार रायपुर और आसपास के मौसम में ज्यादा बदलाव नहीं होगा। कई इलाकों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना रहेगी। कहीं-कहीं आकाशीय बिजली भी गिरने का अनुमान है। रायपुर में अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।
weather updateheavy rain alertweather forcastecg weather forcasteweather alertcg weather alert

कहां कितना रहा अधिकतम तापमान

  • माना एयरपोर्ट 40.5
  • बिलासपुर 40.6
  • पेंड्रारोड 38.4
  • अंबिकापुर 37.6
  • जगदलपुर 34.2
  • दुर्ग 38.6
  • राजनांदगांव 40. 5

Hindi News / Raipur / Weather Update: आ गया मानसून! 14, 15, 16 मई को होगी भयंकर बारिश, तेज आंधी तूफान के साथ गिरेंगे ओले

ट्रेंडिंग वीडियो