रायपुर

Monsoon 2024: मौसम विभाग की भविष्यवाणी, 18,19, 20 जुलाई को बारिश के आसार, Alert जारी

Monsoon Alert: छत्तीसगढ़ में मानसून ने अपनी रफ्तार पकड़ ली है। दो-तीन दिनों से लगातार अच्छी बारिश हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार तीन दिनों तक कई इलाकों में अच्छी बारिश होगी।

रायपुरOct 23, 2024 / 12:36 pm

Kanakdurga jha

Monsoon Update: पिछले 24 घंटे में बस्तर संभाग के कई इलाकों में भारी से अतिभारी बारिश हुई है। भोपालपट्टनम में 170 मिमी पानी बरस गया। इसके कारण बीजापुर से जगदलपुर का सड़क संपर्क कट गया है। मौसम विभाग के अनुसार 19 जुलाई से बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। इसके असर से प्रदेश के कई इलाकों में अच्छी बारिश होगी। एक-दो स्थानों पर भारी से अतिभारी बारिश होगी।
यह भी पढ़ें

Monsoon 2024: मानसून फिर पकड़ेगा रफ्तार! 17, 18, 19, 20, 21 जुलाई को इन जिलों में होगी झमाझम बारिश, IMD का येलो अलर्ट जारी

प्रदेश में व्यापक बारिश होने के बाद कम बारिश का आंकड़ा कम होता जा रहा है। बुधवार को रायपुर में 21.5 मिमी बारिश दर्ज की गई। प्रदेश में अब तक 26 फीसदी कम बारिश हुई है। अब तक 395.1 मिमी पानी गिर जाना था, जो 291.5 मिमी गिरा है। वहीं रायपुर में 30 फीसदी कम पानी गिरा है।
अब तक 241.8 मिमी पानी बरसा है। जबकि 347 मिमी पानी गिर जाना था। मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को प्रदेश में मानसून की गतिविधियां सामान्य रहीं। दक्षिण छत्तीसगढ़ में गुरुवार को भी व्यापक व कुछ स्थानों पर भारी से अतिभारी बारिश होने की संभावना है।

Weather Update: कहां कितनी बारिश

जगह बारिश मिमी में
भोपालपट्टनम 170
कुटरू 160
दोरनापाल 120
उसूर 80
बीजापुर, भैरमगढ़, धनोरा, गंगालूर- 70
भानपुरी, करपावंड- 60

बीजापुर में मंगलवार व बुधवार से हो रही लगातार बारिश से मलंगेर नदी उफान पर है। इससे नेशनल हाईवे 63 जाम हो गया। दरअसल यहां आधा दर्जन पुल- पुलिया व रपटा पानी मे डूब गए हैं। खतरा भांपकर लोग इसके ऊपर से वाहन नहीं गुजार पा रहे हैं। यात्री परिवहन में लगी वाहनें भी जाम में फंस जाने से सैकड़ों यात्री अटक गए हैं। जांगला टीआई दीपक ठाकुर ने बताया की बारिश की वजह से जांगला नाला में पानी भर गया था।
बीजापुर और जगदलपुर के बीच आवागमन बाधित हो गया है। इधर वाहन चालकों ने बताया कि आवागमन बहाल होने में समय लग सकता है। लगातार बारिश से गंगालूर को जोड़ने वाली सड़क में चेरपाल का रपटा भी पानी में डूब गया है। इस जगह पर भी पिछले कई घंटो से मार्ग अवरुद्ध है। इस रपटा के दोनों छोर पर दर्जनों वाहन फंस गए हैं। बारिश की वजह से बीजापुर के वार्ड क्रमांक 9 में पानी घरों के भीतर घुस गया है। इससे जन जीवन अस्त- व्यस्त हो गया है।

Hindi News / Raipur / Monsoon 2024: मौसम विभाग की भविष्यवाणी, 18,19, 20 जुलाई को बारिश के आसार, Alert जारी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.