Monsoon 2024: मौसम विभाग ने चौंकाया, 25, 26,27 जुलाई को होगी ताबड़तोड़ बारिश, डबल Alert जारी
Monsoon Update Today: छत्तीसगढ़ में सावन शुरू होते ही बारिश अपने रंग में आ गई है। लगातार तीन-चार दिनों से जमकर बारिश हो रही है। इसी बीच मौसम विभाग ने आगामी तीन-चार दिनों के लिए चौंकाने वाली भविष्यवाणी की है।
Monsoon Update: रायपुर समेत 23 जिलों में गुरुवार को और 8 जिलों में शुक्रवार को एक-दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने इसके लिए येलो व आरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार खारून समेत शिवनाथ, इंद्रावती, शबरी नदी में जलस्तर बढ़ने से बाढ़ की स्थिति आ सकती है।
प्रदेश की ये प्रमुख नदियां इन दिनों उफान पर है। बुधवार को बिलासपुर संभाग में कोरबा समेत कई जगहों पर लगातार बारिश हो रही है। पिछले 24 घंटे में 37 स्थानों पर भारी वर्षा हुई, जिनमें 5 स्थानों पर अतिभारी पानी गिरा। रायपुर में बुधवार को हल्की बारिश हुई और पिछले 9 घंटे में 10 मिमी व 24 घंटे में 88.7 मिमी पानी बरस गया।
इन जिलों आज औरेंज अलर्ट
रायपुर के अलावा कोरिया, मनेंद्रगढ़, सूरजपुर, बलरामपुर, गौरेला-पेंड्रा, कोरबा, बलौदाबाजार, महासमुंद, दुर्ग, बालोद, बेमेतरा, कवर्धा, बस्तर, दंतेवाड़ा व नारायणपुर के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं बिलासपुर, खैरागढ़, राजनांदगांव, मोहला-मानपुर, मुंगेली, कांकेर व बीजापुर के लिए आरेंज अलर्ट जारी किया है।
आगामी 48 घंटे के लिए कोरिया, मनेंद्रगढ़, गौरेला-पेंड्रा, बिलासपुर, मुंगेली, बेमेतरा, कवर्धा व खैरागढ़ जिलों में येलो अलर्ट रहेगा और एक-दो जिलों में भारी बारिश के आसार है।
यहां हुई बारिश
भैरमगढ़ व कुटरू में 150 मिमी, लवन व कसडोल में 130, कुसमी में 120, पिथौरा व महासमुंद में 110, बागबाहरा, बास्तानार, खरोरा व पथरिया में 90, लालबहादुर नगर, कोमाखान, सोनाखान, बसना, धरसींवा, आरंग, पाटन, मंदिर हसौद व लाभांडी में 80, बड़े बचेली, अहिवारा, गंगालूर, गीदम, दर्री, कटेकल्याण, बलौदाबाजार में 70 मिमी पानी गिरा।
नाली में बहे मासूम का शव तीन किमी दूर कांटों में फंसा मिला
बालोद जिले के डौंडीलोहारा ब्लॉक के ग्राम भेंडी में नाली में बहे तीन साल के मासूम नैतिक सिन्हा का शव 20 घंटे के बाद तीन किमी दूर नाले में एकत्र कांटों में फंसा मिला। एनडीआरएफ और ग्रामीणों ने शव को खोज निकाला। इधर जिला महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यक्रम अधिकारी विपिन जैन ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भुनेश्वरी सिन्हा एवं सहायिका शीत बाई को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। मासूम के परिजनों को आरबी 6/4 के तहत चार लाख मुआवजा दिया जाएगा।
कोरबा बाढ़ में फंसे बच्चों को ग्रामीणों ने निकाला
पिछले 24 घंटे से जिले में हो रही बारिश से नदी नाले उफान पर हैं। कई क्षेत्रों में बारिश का पानी सड़क के ऊपर से बह रहा है। विकासखंड पाली के गांव चैतमा स्थित स्कूल से घर लौटते समय बच्चे रास्ते में फंस गए। ग्रामीणों की मदद से बच्चे अपने घर तक सुरक्षित पहुंचे।
शहर की खबरें:
Hindi News / Raipur / Monsoon 2024: मौसम विभाग ने चौंकाया, 25, 26,27 जुलाई को होगी ताबड़तोड़ बारिश, डबल Alert जारी