अपर कलेक्टर के फर्जी हस्ताक्षर कर जारी किया आदेश, ऐसे हड़प ली करोड़ों की जमीन
60 साल पुराना होने के कारण बाकी कॉलेजों की तुलना में प्रदेश में नेहरू मेडिकल कॉलेज में सबसे बड़ी लाइब्रेरी है। यहां डेढ़ से दो लाख जर्नल व बुक है। ई लाइब्रेरी के लिए 45 से ज्यादा कंप्यूटर है। आने वाले दिनों में इसकी संख्या बढ़ाई जाएगी। अपडेट बुक व जर्नल के लिए हाल ही में टेंडर भी मंगाया गया है।
भगवान श्रीकृष्ण को प्रिय है अगहन.. इन खास दिनों में व्रत करने से हर मनोकामना होगी पूरी, जानिए पूजा की विधि और नियम
लाइब्रेरी का उपयोग न केवल यूजी व पीजी छात्र करते हैं, बल्कि डॉक्टर यानी मेडिकल टीचर भी करते हैं। एडवांस वर्जन आने से उन्हें भी टीचिंग से लेकर मरीजों के इलाज में मदद मिलती है। लाइबेरी प्रभारी डॉ. विवेक पात्रे ने बताया कि छात्रों व टीचर को असुविधा न हो, इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है। वाई-फाई की स्पीड भी बढ़ाई गई है, जिससे ई लाइब्रेरी का उपयोग करने वालों को कोई परेशान न हो।