scriptस्टूडेंट्स के लिए गुड न्यूज़.. अब रात 12 बजे तक खुलेगी मेडिकल कॉलेज की लाइब्रेरी, मिलेगी ऐसी सुविधा | Medical college library will open till 12 midnight | Patrika News
रायपुर

स्टूडेंट्स के लिए गुड न्यूज़.. अब रात 12 बजे तक खुलेगी मेडिकल कॉलेज की लाइब्रेरी, मिलेगी ऐसी सुविधा

Nehru Medical College : नेहरू मेडिकल कॉलेज की लाइब्रेरी बुधवार से रात 12 बजे तक खुलने लगी है।

रायपुरNov 30, 2023 / 11:52 am

Kanakdurga jha

स्टूडेंट्स के लिए गुड न्यूज़.. अब रात 12 बजे तक खुलेगी मेडिकल कॉलेज की लाइब्रेरी, मिलेगी ऐसी सुविधा

स्टूडेंट्स के लिए गुड न्यूज़.. अब रात 12 बजे तक खुलेगी मेडिकल कॉलेज की लाइब्रेरी, मिलेगी ऐसी सुविधा

रायपुर। Nehru Medical College : नेहरू मेडिकल कॉलेज की लाइब्रेरी बुधवार से रात 12 बजे तक खुलने लगी है। एमबीबीएस व पीजी छात्रों की परीक्षा को देखते हुए कॉलेज प्रबंधन ने यह निर्णय लिया है। पहले शाम 6 से 7 बजे तक लाइब्रेरी खुली रहती थी। छात्रों ने देर रात तक लाइब्रेरी खोलने की मांग की थी। ताकि परीक्षा की तैयारी बेहतर ढंग से कर सकें।
यह भी पढ़ें

अपर कलेक्टर के फर्जी हस्ताक्षर कर जारी किया आदेश, ऐसे हड़प ली करोड़ों की जमीन



60 साल पुराना होने के कारण बाकी कॉलेजों की तुलना में प्रदेश में नेहरू मेडिकल कॉलेज में सबसे बड़ी लाइब्रेरी है। यहां डेढ़ से दो लाख जर्नल व बुक है। ई लाइब्रेरी के लिए 45 से ज्यादा कंप्यूटर है। आने वाले दिनों में इसकी संख्या बढ़ाई जाएगी। अपडेट बुक व जर्नल के लिए हाल ही में टेंडर भी मंगाया गया है।
यह भी पढ़ें

भगवान श्रीकृष्ण को प्रिय है अगहन.. इन खास दिनों में व्रत करने से हर मनोकामना होगी पूरी, जानिए पूजा की विधि और नियम



लाइब्रेरी का उपयोग न केवल यूजी व पीजी छात्र करते हैं, बल्कि डॉक्टर यानी मेडिकल टीचर भी करते हैं। एडवांस वर्जन आने से उन्हें भी टीचिंग से लेकर मरीजों के इलाज में मदद मिलती है। लाइबेरी प्रभारी डॉ. विवेक पात्रे ने बताया कि छात्रों व टीचर को असुविधा न हो, इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है। वाई-फाई की स्पीड भी बढ़ाई गई है, जिससे ई लाइब्रेरी का उपयोग करने वालों को कोई परेशान न हो।

Hindi News / Raipur / स्टूडेंट्स के लिए गुड न्यूज़.. अब रात 12 बजे तक खुलेगी मेडिकल कॉलेज की लाइब्रेरी, मिलेगी ऐसी सुविधा

ट्रेंडिंग वीडियो