scriptMedical College Admission Scam: छत्तीसगढ़ की छात्रा हुई मुंबई मे 33 लाख की ठगी का शिकार, ऐसे हुआ गिरोह का भंडाफोड़ | Medical College Admission Scam: student victim of cheating of 33 lakhs | Patrika News
रायपुर

Medical College Admission Scam: छत्तीसगढ़ की छात्रा हुई मुंबई मे 33 लाख की ठगी का शिकार, ऐसे हुआ गिरोह का भंडाफोड़

Medical College Admission Scam: छत्तीसगढ़ की रहने वाली छात्रा के साथ नवी मुंबई मे एक गिरोह ने धोखा देखर 33 लाख की ठगी की है। छात्रा को मेडिकल कॉलेज मे एड्मिशन दिलाने के नाम से पैसे ठग लिए। Chhattisgarh news| CGNews| Admission Scam| Medical College Admission Scam| FraudNews| Fraud with Student| Medical Admission Fraud|

रायपुरJan 20, 2023 / 01:19 pm

Sakshi Dewangan

fraud-scam.jpg

foreign placement

Medical College Admission Scam: मुंबई. नवी मुंबई पुलिस ने ऐसे गिरोह को भंडाफोड़ किया है, जो मेडिकल कॉलेजों में दाखिला दिलाने के नाम पर छात्रों से ठगी करता था। छात्रों के साथ 3.30 करोड़ की धोखाधड़ी के आरोप में पांच आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। नवी मुंबई के पुलिस आयुक्त मिलिंद भारंबे ने यह खुलासा किया। Chhattisgarh news| CGNews| Admission Scam| Medical College Admission Scam| FraudNews| Fraud with Student| Medical Admission Fraud|

यह भी पढ़ें : CG Breaking: भीषण सड़क हादसा कैप्सूल वाहन और टैक्टर में जबर्दस्त टक्कर, हुए कई टुकड़े

उन्होंने बताया कि आरोपियों ने छत्तीसगढ़ की छात्रा को मेडिकल कॉलेज में दाखिला दिलाने का झांसा देकर 33.50 लाख रुपए लिए थे। छात्रा को फर्जी प्रवेश पत्र थमा दिया था। छात्रा ने नेरूल पुलिस थाने में धोखाधड़ी की शिकायत की थी। भारंबे ने बताया कि गिरोह के सदस्य प्री मेडिकल, राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा (नीट) में कम नंबर पाने वाले छात्रों से संपर्क करते थे। अच्छे मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन दिलाने के लालच में उन्हें फांसते थे। फर्जी प्रवेश पत्र दिखा कर नकद या डिजिटल माध्यम से मोटी रकम ऐंठते थे। Chhattisgarh news| CGNews| Admission Scam| Medical College Admission Scam| FraudNews| Fraud with Student| Medical Admission Fraud|

यह भी पढ़ें : रायपुर में बरसेंगे बदरा या होगी रनों की बारिश, भारत-न्यूजीलैंड का मैच क्या मौसम बिगाड़ देगा?

छात्रों के साथ ठगी के आरोप में पुलिस ने सौरभ कृष्ण उपाध्याय (39), इफ्तेकार अहमद मुश्ताक अहमद उर्फ अभय सिंह उर्फ गौतम (31) (नोएडा), लव अवधकिशोर गुप्ता (35), गाजियाबाद के आकिब नौशाद अहमद (28) व अभिजात राधेश्याम सिंह (41) को गिरफ्तार किया है। इनके खिलाफ उत्तरप्रदेश, झारखंड, गुजरात व महाराष्ट्र के नवी मुंबई, पालघर व मुंबई में पहले से मामले दर्ज हैं।Chhattisgarh news| CGNews| Admission Scam| Medical College Admission Scam| FraudNews| Fraud with Student| Medical Admission Fraud|

पुलिस आयुक्त भारंबे ने मडिकल की पढ़ाई के इच्छुक छात्रों से अपील की है कि वे इस तरह के झांसे में न आएं। उनका यह भी कहना है कि यदि कोई छात्र इस तरह ठगी का शिकार हुआ है तो वह पुलिस से शिकायत करे।

Hindi News/ Raipur / Medical College Admission Scam: छत्तीसगढ़ की छात्रा हुई मुंबई मे 33 लाख की ठगी का शिकार, ऐसे हुआ गिरोह का भंडाफोड़

ट्रेंडिंग वीडियो