MBBS Admissions 2024: छात्रों के लिए बड़ी खबर, अब 2110 नहीं सिर्फ इतनी सीटों पर होगा एडमिशन, यहां जानिए Details
पांच निजी कॉलेजों में स्टेट व मैनेजमेंट कोटे की 299-299, एनआरआई की 103 सीटें हैं। एनआरआई कोटे की सीटें अब स्पांसरशिप के तहत दी जा रही है। इसके तहत किसी एनआरआई की गारंटी के बाद प्रदेश का कोई भी छात्र इस कोटे के तहत एडमिशन ले सकता है। हालांकि इसे लेकर विवाद भी है। कुछ एजेंट इसमें 1 से डेढ़ करोड़ में सीट दिलाने का दावा भी कर रहे हैं। दो नए कॉलेजों की फीस अभी तय नहीं की जा सकी है। संभावना है कि निजी कॉलेजों की वर्तमान फीस के अनुसार छात्राें को फीस देनी होगी। डीएमई डॉ. यूएस पैकरा ने कहा है कि छात्र या पालक किसी एजेंट के झांसे में न आएं। काउंसलिंग में पूरी पारदर्शिता बरती जाएगी। मेरिट के अनुसार ही सभी कोटे की सीटें आवंटित की जाएंगी।MBBS Seats: एडमिशन के लिए ये दस्तावेज जरूरी
एडमिशन प्रोफाइल, आवंटन पत्र, एनटीए का एडमिट कार्ड, रैंक लेटर, 10वीं-12वीं की अंकसूची, 12वीं का पासिंग सर्टिफिकेट, ट्रांसफर व कैरेक्टर सर्टिफिकेट, कास्ट सर्टिफिकेट, रूरल सर्विस बांड, पात्र होने पर दिव्यांग व ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट, डिसकंटीन्यूशन बांड, एफिडेविट, आवंटित कॉलेज से मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट, सेल्फ अटेस्टेड आधार या अन्य आईडी कार्ड, सभी दस्तावेजों की फोटो कॉपी का एक सेट।MBBS Seats: मेडिकल कॉलेज व सीटें
कॉलेज- सीटेंरायपुर – 230
दुर्ग – 200
बिलासपुर – 150
अंबिकापुर – 125
रायगढ़ – 100
कोरबा – 125
राजनांदगांव – 125
महासमुंद – 125
कांकेर – 125
जगदलपुर – 125
बालाजी – 150
रिम्स – 150
शंकराचार्य – 150
रावतपुरा – 150
अभिषेक – 100
कुल – 2130