scriptMBBS Course: मेडिकल की तैयारी कर रहे स्टूडेंट के लिए बड़ी खबर, NMC ने कोर्स में किया बदलाव, जानें नहीं तो… | MBBS Course: NMC changed the course | Patrika News
रायपुर

MBBS Course: मेडिकल की तैयारी कर रहे स्टूडेंट के लिए बड़ी खबर, NMC ने कोर्स में किया बदलाव, जानें नहीं तो…

MBBS Course: नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) ने एमबीबीएस के सिलेबस में फेरबदल किया है।

रायपुरJun 28, 2024 / 12:00 pm

Khyati Parihar

MBBS Course
MBBS Course: नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) ने एमबीबीएस के सिलेबस में फेरबदल किया है। अब ऑप्थेलमोलॉजी व ईएनटी विषय की पढ़ाई फाइनल ईयर भाग दो में हो रही है। परीक्षा भी इसी समय देनी होगी। पहले इन दोनों विषयों की पढ़ाई फाइनल ईयर भाग एक में होती रही है। एनएमसी ने पहले इस संबंध में देशभर के चिकित्सा विश्वविद्यालयों को नोटिफिकेशन जारी कर दिया था। पं. दीनदयाल उपाध्याय हैल्थ साइंस एंड आयुष विवि ने इस संबंध में प्रदेश के सभी सरकारी व निजी मेडिकल कॉलेजों के डीन को निर्देश जारी कर दिया है।
सिलेबस में यह नया बदलाव सत्र 2022-23 में लागू हो गया है। प्रदेश के 10 सरकारी व 3 निजी कॉलेजों में नए सिलेबस के अनुसार पढ़ाई कराई जाएगी। अभी तक फाइनल ईयर भाग दो में मेडिसिन, ऑब्स एंड गायनी, पीडियाट्रिक व जनरल सर्जरी की पढ़ाई होती रही है। परीक्षा भी इन्हीं विषयों की होती रही है। अब दो नए सब्जेक्ट जोड़ने से छात्रों पर पढ़ाई का बोझ बढ़ जाएगा। फाइनल ईयर में 6 विषयों की तैयारी करना आसान नहीं होगा। कुछ समय पहले फॉरेंसिक मेडिसिन विषय में भी बदलाव किया गया था। छात्रों की जरूरत को देखते हुए इसमें बदलाव करने का दावा एनएमसी कर रहा है।\
यह भी पढ़ें

CG Police Transfer: बड़ा फेरबदल! रायपुर में एक साथ 20 थाना प्रभारियों का किया ट्रांसफर, एसएसपी ने जारी की सूची

विशेषज्ञों का कहना है कि सिलेबस में समय-समय पर बदलाव होते रहना चाहिए। इससे छात्रों को अपडेट होने का मौका मिलता है। राजधानी के डॉक्टरों ने नए सिलेबस का विरोध किया है। वे इस संबंध में कुलाधिपति व राज्यपाल से मिल भी चुके हैं। वे इसे छात्रों के लिए बोझिल बता रहे है। साथ ही, राज्यपाल के माध्यम से एनएमसी को पत्र लिखकर सिलेबस में बदलाव करने की मांग भी की गई है।
MBBS Course

MBBS Course: कोर्स साढ़े चार साल, इंटर्नशिप एक साल

एमबीबीएस साढ़े चार साल का कोर्स है। एमबीबीएस पास होने के बाद एक साल इंटर्नशिप करनी होती है। एमबीबीएस पढ़ाई पूरी मानी जाती है। इंटर्नशिप पूरी होने के बाद दो साल की ग्रामीण सेवा अनिवार्य है। इसमें जाने के बाद ही हैल्थ साइंस विवि से स्थायी डिग्री मिलती है। छत्तीसगढ़ मेडिकल काउंसिल में स्थायी पंजीयन होता है। नहीं जाने वालों के लिए 20 से 25 लाख की पेनाल्टी का प्रावधान है।

अंतिम वर्ष के पाठ्यक्रम में किए गए परिवर्तनों का चार्ट

यह राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) द्वारा 2020 से 2024 तक एमबीबीएस अंतिम वर्ष के पाठ्यक्रम में किए गए परिवर्तनों को दर्शाने वाला डेटा चार्ट है। चार्ट इन वर्षों में मेडिसिन, सर्जरी, बाल रोग, प्रसूति एवं स्त्री रोग, और ऑर्थोपेडिक्स को आवंटित घंटों को दर्शाता है।

Hindi News/ Raipur / MBBS Course: मेडिकल की तैयारी कर रहे स्टूडेंट के लिए बड़ी खबर, NMC ने कोर्स में किया बदलाव, जानें नहीं तो…

ट्रेंडिंग वीडियो