scriptIPS transfer: चुनाव पूर्व थोक में किए गए आईपीएस अफसर ट्रांसफर, संतोष सिंह बने नए रायपुर SSP | Massive reshuffle in IPS cadre, Santosh Singh becomes new Raipur SSP | Patrika News
रायपुर

IPS transfer: चुनाव पूर्व थोक में किए गए आईपीएस अफसर ट्रांसफर, संतोष सिंह बने नए रायपुर SSP

IPS Transfer in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र शुरू होने से पहले ही बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ हैं। राज्य में 46 IPS अधिकारियों का तबादला किया गया है। जहां रायपुर के नए आईपीएस संतोष कुमार सिंह को बनाया गया है।

रायपुरFeb 05, 2024 / 11:52 am

Khyati Parihar

46_ips_transfer_in_cg.jpg
IPS Transfer in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र शुरू होने से पहले ही बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ हैं। राज्य में 46 IPS अधिकारियों का तबादला किया गया है। जहां रायपुर के नए आईपीएस संतोष कुमार सिंह को बनाया गया है।
यह भी पढ़ें

पूर्व मंत्री अमरजीत व उनके करीबियों के घर से 4 दिन बाद लौटी आईटी की टीम, ये सबूत ले गई साथ

IPS Transfer in Chhattisgarh: इसके साथ ही कई जिलों के SP (पुलिस अधीक्षक) बदले गए हैं। बता दें कि एसएसपी रायपुर प्रशांत अग्रवाल को बस्तर भेजा गया है. आईपीएस डी रविशंकर पुलिस अधीक्षक जशपुर को अतिरिक्त परिवहन आयुक्त छत्तीसगढ़ रायपुर के पद पर पदस्थ किया गया है। आईपीएस संजीव शुक्ला को बिलासपुर रेंज का आईजी बनाया गया है।

Hindi News / Raipur / IPS transfer: चुनाव पूर्व थोक में किए गए आईपीएस अफसर ट्रांसफर, संतोष सिंह बने नए रायपुर SSP

ट्रेंडिंग वीडियो