scriptमाओवादियों का ये बड़ा नेता टी रमन्ना गिरफ्तार, पत्नी की वजह से हुआ अरेस्ट | Maoist leader T. Ramanna caught in the love of his wife | Patrika News
रायपुर

माओवादियों का ये बड़ा नेता टी रमन्ना गिरफ्तार, पत्नी की वजह से हुआ अरेस्ट

माओवादी नेता टी. रमन्ना अपनी पत्नी से प्रेम करने के कारण पुलिस के हाथों पकड़ा गया। उसने साथ रहने के लिए ही संगठन से अपना डिमोशन करवाया था।

रायपुरMar 12, 2018 / 04:14 pm

Ashish Gupta

maoist leader arrest

रायपुर . माओवादी नेता टी. रमन्ना अपनी पत्नी से प्रेम करने के कारण पुलिस के हाथों पकड़ा गया। उसने साथ रहने के लिए ही संगठन से अपना डिमोशन करवाया था। सहमति मिलने के बाद आंध्रप्रदेश के करीम नगर में बसने की योजना बनाई थी। इसके लिए दोनों पिछले काफी समय से तैयारियों में जुटे हुए थे। गृहस्थ जीवन के लिए सारा सामान और रहने के लिए मकान की तलाश भी कर चुके थे।

योजनानुसार वह मौका देखकर रवाना होने ही वाले थे कि महाराष्ट्र पुलिस ने दोनों को चंद्रपुर से गिरफ्तार कर लिया। छत्तीसगढ़ पुलिस की टीम उससे पूछताछ करने के लिए विगत दिनों गढ़चिरौली गई थी। न्यायिक रिमांड के दौरान लगातार कई दिनों तक उससे पूछताछ की गई। इस दौरान उसने महत्वपूर्ण जानकारियों के साथ ही अपनी आगामी योजनाओं का खुलासा भी किया। हालांकि पुलिस के आलाधिकारियों ने सुरक्षा कारणों को हवाला देते हुए गोपनीय जानकारियों को उजागर करने से इनकार कर दिया।

नई पहचान मिली
हथियारों और तकनीक की अच्छी जानकारी होने के कारण रमन्ना (65) के नाम के आगे टी जोड़ा गया था। यह नाम उसे स्पेशल जोनल कमेटी के शीर्ष माओवादियों द्वारा दी गई थी। उसे रवि और सुरेश के नाम से भी संगठन में पहचाना जाता है। वह मूल रूप से आंध्रप्रदेश के सिकंदराबाद का रहने वाला है। बताया जाता है कि शुरुआती दौर में उसे तेलंगाना के करीमनगर, आदिलाबाद और वांरगल जिले में विभिन्न जिम्मेदारी दी गई थी। इसके बाद 1990 में गढ़़चिरौली भेजा गया था।

विवाह रचाया
माओवादी गतिविधियों में शामिल रहने के दौरान ही गढ़चिरौली के अहेरी तहसील स्थित मांड्रा गांव में रहने वाली पद्मा उर्फ समक्का उर्फ मिनती डोबय्या कोड़ापे (५५) से पहचान हुई। इसके बाद दोनों ने विवाह रचा लिया था। संगठन को मजबूत करने के लिए रमन्ना को बालाघाट में उपकमांडर के पद पर पदोन्नत कर भेजा गया था। उसके काम करने के तरीके को देखते हुए छत्तीसगढ़ के कोंडागांव भेजा गया। वहां हथियारों के प्रशिक्षण की जिम्मेदारी उसे सौंपी गई थी।

गोपनीय जानकारी
डीआईजी बस्तर पी सुंदरराज ने कहा कि पूछताछ में रमन्ना से माओवादी संगठन सहित काफी गोपनीय और निजी जानकारियां मिली है। सुरक्षा कारणों को देखते हुए इसे उजागर नहीं किया जा सकता।

Hindi News / Raipur / माओवादियों का ये बड़ा नेता टी रमन्ना गिरफ्तार, पत्नी की वजह से हुआ अरेस्ट

ट्रेंडिंग वीडियो