scriptझांकियों में फूलों से सजे सिंहासन पर महाराजा अग्रसेन, भव्य शोभायात्रा में स्वच्छता का संदेश | Maharaja Agrasen on the throne decorated with flowers in tableaux | Patrika News
रायपुर

झांकियों में फूलों से सजे सिंहासन पर महाराजा अग्रसेन, भव्य शोभायात्रा में स्वच्छता का संदेश

Agrasen Jayanti 2023 : नवरात्रि पर्व की प्रतिपदा तिथि पर अग्रवाल सभा रायपुर ने महाराजा अग्रसेन की जयंती मनाई।

रायपुरOct 16, 2023 / 11:44 am

Kanakdurga jha

agrasen_jhanki_.jpg
रायपुर। Agrasen Jayanti 2023 : नवरात्रि पर्व की प्रतिपदा तिथि पर अग्रवाल सभा रायपुर ने महाराजा अग्रसेन की जयंती मनाई। रविवार को सुबह समाज के लोग जवाहर नगर के अग्रसेन भवन में पहुंचे और विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर भव्य शोभायात्रा निकाली। इस दौरान आकर्षक ढंग से सजी झांकियों में महाराजा अग्रसेन को सिंहासन पर विराजकर बाजे-गाजे के साथ जहां से निकले लोग देखते रह गए। रास्ते की सफाई कराते हुए समाज के लोगों ने स्वच्छता का संदेश दिया। शाम को मुख्य सांस्कृतिक कार्यक्रम की धूम छोकरानाला के पास अग्रसेन धाम में रही। बड़ी संख्या में समाज के लोग जयंती उत्सव में शामिल हुए।
यह भी पढ़ें : Navratri Puja 2023 : एक चिंगारी.. 10 हजार दीपों से जगमग महामाया का आंगन, अनेक रूपों में दर्शन देंगी मां दुर्गा


जयंती महोत्सव के मुख्य कार्यक्रम में रविकांत गर्ग एवं सुशील सराफ अतिथि के रूप में शामिल होकर समाज के लोगों का उत्साह बढ़ाया। अग्रवाल सभा रायपुर के अध्यक्ष विजय अग्रवाल, महामंत्री मनमोहन अग्रवाल, प्रचार प्रसार प्रभारी योगेश अग्रवाल, प्रमोद जैन ने बताया ने बताया कि महाराजा अग्रसेन की जयंती उत्सव की शुरुआत सुबह 9.30 पूजा आरती हुई। जवाहर नगर अग्रसेन भवन से आस्था का सैलाब शोभायात्रा के रूप में निकला। रास्ते भर प्रसाद वितरण और स्वागत सत्कार का दौर चलता रहा। अग्रवाल सभा के चतुर्भुज अग्रवाल, सियाराम अग्रवाल, अध्यक्ष विजय अग्रवाल, हनुमानप्रसाद अग्रवाल, सुभाष अग्रवाल, कैलाश मुरारका, रमेशचंद अग्रवाल, कृष्ण कुमार अग्रवाल, सतपाल जैन, जेपी अग्रवाल, मनमोहन अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, प्रमोद जैन सहित बड़ी संख्या में अग्रबंधु शामिल थे।
यह भी पढ़ें : CG Assembly Election 2023 : हर विधानसभा क्षेत्र में चुनावी गिफ्ट की निगरानी करने तीन-तीन फ्लाइंग स्क्वाड


जवाहर नगर से खाटू श्याम मंदिर तक उल्लास

अग्रवाल सभा की मुख्य झांकी के साथ सभी 19 मोहल्ला समितियों की झांकियां एक साथ निकलीं तो लोग देखते रह गए। जवाहर नगर से रामसागरपारा, राठौर चौक, गंजपारा तेलघानी नाका चौक, भैंसथान रोड से अग्रसेन चौक होते हुए समता कॉलोनी के श्याम मंदिर चौबे कालोनी पहुंचकर शोभायात्रा का समापन हुआ।
अग्रसेन धाम में देर रात तक सजी महफिल

अग्रसेनधाम में बॉलीवुड सिंगर स्वस्ति मेहुल जैन की महफिल देर रात तक सजी रही। मुख्य अतिथि के द्वारा प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। जयंती के समस्त कार्यक्रम सफल बनाने में अग्रवाल सभा रायपुर के साथ महिला मंडल, युवा मंडल एवं युवती मंडल की अहम भूमिका रही।
यह भी पढ़ें : लक्ष्य से ज्यादा कर्ज : 46 हजार किसानों ने लिया 180 करोड़ ऋण

पुरानी बस्ती में अग्र गौरव पगड़ी पहनकर निकलीं महिलाएं

छत्तीसगढ़ी दाऊ अग्रवाल समाज के अग्र युवा मंच की ओर से धूमधाम से महाराजा अग्रसेन की शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें समाज के पुरुषों के साथ ही महिलाएं अग्र गौरव साफा बांधकर निकलीं तो लोग देखते ही रह गए। पुरानी बस्ती के अग्रसेन कॉलेज परिसर से घोड़े-बग्घी, गढ़वा बाजा, राउत नाचा के बीच भव्य शोभा यात्रा का गोवर्धन चौक, बनियापारा, कायस्थ पारा, टूरी हटरी, लिली चौक, दानी पारा में महिलाओं ने मंगल आरती उतारी और अग्रजनों ने फटाखे फोड़कर स्वागत किया। नवरात्रि पर्व के पहले दिन समाज के अग्रकुल देवता की जयंती होने से युवा मंच ने रास गरबा का आयोजन किया। मुख्य अतिथि सुशील सन्नी अग्रवाल व अध्यक्षता दाऊ अग्रवाल समाज के केंद्रीय अध्यक्ष अनुराग अग्रवाल ने किया। कार्यक्रम का संयोजन छत्तीसगढ़ी अग्र युवा मंच के अध्यक्ष दाऊ आशीष अग्रवाल और दाऊ प्रतीक अग्रवाल ने किया। रास गरबा महोत्सव में बेस्ट डांसर मेल फीमेल, बेस्ट ग्रुप डांस, बेस्ट ड्रेस अप आदि अनेक पुरस्कार रखे गए।

कैट और चेम्बर ने पुष्पहार से किया स्वागत

जवाहर नगर से निकली महाराजा अग्रसेन की शोभायात्रा का भव्य स्वागत चेम्बर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष एवं कैट के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमर पारवानी के साथ चेयरमेन मगेलाल मालू, अमर गिदवानी, प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी, कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव, परमानन्द जैन, सुरिन्दर सिंह, भरत जैन सहित अनेक लोगों ने पुष्पहार से भव्य स्वागत कर पूजा-अर्चना किया। इसी तरह शोभायात्रा के मार्ग में कई जगह अनेक संगठनों ने स्वागत करते हुए उत्सव में शामिल हुए।

Hindi News / Raipur / झांकियों में फूलों से सजे सिंहासन पर महाराजा अग्रसेन, भव्य शोभायात्रा में स्वच्छता का संदेश

ट्रेंडिंग वीडियो