नागपुर विवाद पर दी चेतावनी
रायपुर में कथा के दौरान बागेश्वरधाम के महाराज धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा- भारत के इतिहास में जिसने भी सनातन की बात मजबूती से उठाई है, उसके पीछे आदिकाल से धर्म विरोधी लोग लगे रहे, आगे भी लगते रहेंगे। सनातन विरोधियों की ठठरी। हमें किसी भी प्रकार के प्रमाण की आवश्यकता नहीं है। हमें बागेश्वर बालाजी पहले ही प्रमाण दे चुके हैं। हम सालों से बोल रहे हैं कि न हम कोई चमत्कारी हैं, न हम कोई गुरू हैं, न ही हम कोई ईश्वर हैं। हम तो अपने बागेश्वर बालाजी जी के सेवक हैं, जैसी प्रेरणा लगती है हम वैसा करते हैं।
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा- नागपुर में भी 2 दिन का दिव्य दरबार लगा था, 9 दिन की रामकथा के लिए हमने आयोजकों को पहले ही मना कर दिया था, इसलिए रामकथा 7 दिन तक की गई। रायपुर और टीकमगढ़ की कथा को भी 2-2 दिन के लिए घटाया गया है। अगर नागपुर में नहीं मिल पाए तो रायपुर आ जाओ। समिति का कहना है कि हमने शास्त्री को चुनौती दी थी, कि अगर वे सही साबित हुए तो हम 30 लाख रुपए देंगे, लेकिन वे चुनौती को अस्वीकार करते हुए 2 दिन पहले ही कथा खत्म कर चले गए।
2 दिन लगेगा दिव्य दरबार
इस दौरान बागेश्वरधाम के पीठाधीश्वर और कथावाचक पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri Bageshwar Dham) का दरबार भी लगेगा। इसमें बागेश्वरधाम सरकार श्रद्धालुओं की समस्याओं का समाधान करेंगे। इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए देश के विभिन्न स्थानों से श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। दरबार 20 से 21 जनवरी को सुबह 9 बजे से 11 बजे तक लगेगा। इसमें पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (dheerendra krishna shashtri) बागेश्वर धाम सरकार (Bageshwar Dham Sarkar Chhatarpur) की मदद से श्रद्धालुओं की समस्याओं का समाधान करेंगे।