scriptदेवी मंदिरों और दुर्गा पंडालों में महापंचमी की धूम | Mahapanchmi: Devi mandir and dura pandal of Chhattisgarh | Patrika News
रायपुर

देवी मंदिरों और दुर्गा पंडालों में महापंचमी की धूम

शहर के सभी देवी मंदिर और दुर्गा पंडालोंं में महापंचमी पर पूरी श्रद्धा से मनाया गया। पंडालों में अलसुबह देवी माता को सोलह श्रृंगार कर श्रद्धालुओं ने चंडी पाठ किया।

रायपुरOct 14, 2018 / 07:01 pm

चंदू निर्मलकर

Nawratri

देवी मंदिरों और दुर्गा पंडालों में महापंचमी की धूम

रायपुर/धमतरी. शहर के सभी देवी मंदिर और दुर्गा पंडालोंं में महापंचमी पर पूरी श्रद्धा से मनाया गया। पंडालों में अलसुबह देवी माता को सोलह श्रृंगार कर श्रद्धालुओं ने चंडी पाठ किया। वहीं शहर के विंध्यवासिनी मंदिर में भी सुबह 5 बजे माता का विशेष शृंगार कर पोडषोपचार से पूजा करने के बाद मंदिर के पट खोला गया। यहां माता की एक झलक पाने के लिए भक्तों की लंबी कतारें लगी रही।
शनिवार को शहर के दंतेश्वरी, गायत्री, रिसाई माता, विंध्यवासनी मंदिर समेत बम्लेश्वरी मंदिर में महापंचमी पर्व पर स्कंदमता माता की पूजा-अर्चना की गई। सुबह से ही मंदिरों में माता के दर्शन और श्रृंगार चढ़ावा के लिए भक्तों की लाइन लगी रही। विंध्यवासिनी मंदिर के पुजारी ने राजेन्द्र चतुर्वेदी ने बताया कि मंदिर में घी के 2650 मनोकामना ज्योति प्रज्जवलित किया गया है। पंचमी पर्व होने के कारण सुबह माता का विशेष श्रृंगार किया गया। रात्रि 8 बजे महाआरती हुई, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित हुए। शाम 4 बजे धीवर समाज की ओर से मठ मंदिर चौक से चुनरी यात्रा निकाली गई। यात्रा मेंं महिलाएं सिर पर माता की चुनरी समेत श्रृंगार समान लेकर चल रही थी, वहीं युवा भक्ति संगीत की धुन पर झुम रहे थे। इस दौरान दंतेश्वरी मंदिर, दुर्गा मंदिर, बम्लेश्वरी मंदिर समेत रास्ते में पडऩे वाले देवी मंदिरों में माता का सोलह श्रृंगार और चुनरी चढ़ाया गया है। विंध्यवासिनी मंदिर मत्था टेकने के बाद यात्रा का समापन हुआ। मौके पर समाज के प्रदेश अध्यक्ष थानसिंग मटियारा, परमेश्वर फुटान, होरीलाल मत्यपाल, लेखराज धरमगुड़ी, भुवनलाल धीवर, राजकुमार हिरवानी, कृष्णा हिरवानी, देवनारायण धरमगुड़ी, अजय मीनपाल, देव फूटान, राधेश्याम मीनपाल, तेजप्रकाश रिगरी, शिव ओझा, शिवओम बैगा नाग समेत समाजजन बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

हुआ जसगीत कार्यक्रम
दंतेश्वरी मंदिर में शाम 7 बजे माता को सिंदूर चढ़ाकर सोलह श्रृंगार किया गया। इसके बाद 108 नग नींबू की माला माता को समर्पित की गई। आरती के बाद रात्रि में जसगीत का कार्यक्रम हुआ। मंदिर में सुबह से दर्शन के लिए भक्तों का हुजूम लगा रहा पुजारी रघुवीर पांडे और दीपक पांडे ने बताया कि इस वर्ष मंदिर में 501 मनोकामना ज्योति प्रज्जवलित किया गया है।

Hindi News / Raipur / देवी मंदिरों और दुर्गा पंडालों में महापंचमी की धूम

ट्रेंडिंग वीडियो