scriptMahadev Satta App Case: महादेव बुक के OTP सेंटर्स पर बड़ी कार्रवाई, 1500 सिम और 50 मोबाइल जब्त | Mahadev Satta App Case: 1500 SIMs and 50 mobiles seized from OTP centers | Patrika News
रायपुर

Mahadev Satta App Case: महादेव बुक के OTP सेंटर्स पर बड़ी कार्रवाई, 1500 सिम और 50 मोबाइल जब्त

Mahadev Satta App 2024: महादेव सट्टा ऐप के खिलाफ EOW की टीम ने छत्तीसगढ़ के भिलाई और बिहार में छापेमारी की है। अलग-अलग जगहों से 1500 सिम और 50 कीपैड मोबाइल जब्त किया गया है।

रायपुरAug 14, 2024 / 11:47 am

Khyati Parihar

Mahadev Satta App Case
Mahadev Satta App: महादेव बुक ऑनलाइन सट्टा मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए ब्यूरो ने 1500 से अधिक सिम कार्ड और 50 मोबाइल फोन जब्त किए हैं। यह कार्रवाई ब्यूरो में पंजीबद्ध अपराध क्रमांक-06/2024 के तहत की गई है।
मामले में ब्यूरो ने पहले ही तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था। उनसे पूछताछ के बाद यह जानकारी प्राप्त हुई। पहले भी इस मामले में 100 से अधिक मोबाइल, लैपटॉप और 500 से अधिक सिम कार्ड जब्त किए जा चुके थे। आरोपियों की निशानदेही पर ब्यूरो की टीमों ने रोहतास (बिहार) और भिलाई में छापेमारी की। छापेमारी में 1500 सिम कार्ड और 50 कीपैड मोबाइल फोन जब्त किए गए।
यह भी पढ़ें

CG Flight News: हवाई यात्रियों को बड़ा झटका! एलायंस एयर ने रायपुर से बोरिया बिस्तर समेटा, अब इस रूट में नहीं भरेंगी उड़ान

जांच में पाया गया कि इनमें से कई सिम कार्ड महादेव बुक और अन्य ऑनलाइन सट्टा प्लेटफार्मों के प्रमोशनल नंबर्स थे। इन नंबर्स के माध्यम से व्हाट्सऐप पर सट्टा खेलने के लिए आईडी वितरित की जाती थी। ब्यूरो ने इन नंबर्स और संबंधित व्हाट्सऐप अकाउंट्स को बंद करवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके अलावा, इन सिम कार्ड्स में से कई महादेव बुक के विभिन्न चैनल्स के डिपॉजिट/विथड्रॉल ग्रुप और पैनल से जुड़े हुए थे। इन पैनल से जुड़े नंबर्स के व्हाट्सऐप अकाउंट्स को भी डी-एक्टिवेट कराया गया है। इनसे जुड़े बैंक अकाउंट्स में करीब 1.50 करोड़ रुपए को होल्ड कर दिया गया है।

Hindi News / Raipur / Mahadev Satta App Case: महादेव बुक के OTP सेंटर्स पर बड़ी कार्रवाई, 1500 सिम और 50 मोबाइल जब्त

ट्रेंडिंग वीडियो