महादेव ऐप के संचालक सौरभ और उसके करीबी लोगों के साथ ही आईडी लेकर खिलाने वाले पर ईडी की टीम देशभर में कार्रवाई कर रही है। इसके लिए सभी राज्यों की ईडी को इनपुट सौंपे गए है। इसके आधार पर इंदौर एयरपोर्ट में पकड़ाया कुणाल अग्रवाल को गिरफ्तार किया गया है। वहीं भोपाल के इवेंट मैनेजमेंट रैपिड ट्रवेल्स के संचालक धीरज आहुजा और विशाल आहुजा के दोस्त कुणाल अग्रवाल के खिलाफ ईडी ने एलओसी जारी किया था। दुबई में बैठे इवेंट और कैश मैनेजमेंट करने वाले धीरज और विशाल ने कुणाल को दुबई बुलाया। उसके इंदौर एयरपोर्ट पर उतरते ही शनिवार सुबह 8 बजे कुणाल अग्रवाल गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।
ऑपरेटरों की तलाश
ईडी की टीम आईडी के लेकर महादेव ऐप चलाने वालों की तलाश में जुटी हुई है। बताया जाता है कि हिरासत में लेकर पूछताछ के दौरान मिले इनपुट के आधार पर पूछताछ के लिए बुलवाया जा रहा है।
कर कर्मचारियों को बुलाया दुबई महादेव ऐप की काली कमाई से कोरोना कॉल में सौरभ चंद्राकर ने नेहरु नगर जीई रोड के पास चौपाटी खोला। करीब दो साल तक उसे चलाया। भाई गितेश चंद्राकर को दुबई बुलाया तो चौपाटी को बंद कर दिया। इसमें से कई कर्मचारियों को भी दुबई बुला लिया।