scriptमोदी डिफाल्टर आदमी है… नेता प्रतिपक्ष महंत का एक और भड़काऊ बयान वायरल, देखें VIDEO | LoP Mahant provocative statement viral,Modi is defaulter man, VIDEO | Patrika News
रायपुर

मोदी डिफाल्टर आदमी है… नेता प्रतिपक्ष महंत का एक और भड़काऊ बयान वायरल, देखें VIDEO

Mahant provocative statement viral: ‘मोदी के सिर पर डंडे मरने वाला आदमी चाहिए’ ‘मोदी को हम चीन भेज देंगे’ जैसे आपत्तिजनक बयान के बाद अब महंत ने एक और विवादित बयान दिया है। महंत ने इस बार प्रधानमंत्री मोदी को मोदी डिफॉलटर आदमी है….. कहा है। महंत का ये विवादित जमकर वायरल हो रहा है।

रायपुरApr 10, 2024 / 07:56 am

Kanakdurga jha

mahant_big_statement.jpg
Charan Das Mahant Provocative Statement: पीएम मोदी को लेकर कांग्रेस नेता लगातार बयानबाजी कर रहे हैं। मोदी का सिर फोड़ने वाले आपत्तिजनक बयान के बाद अब नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने एक और विवादित बयान दिया है। जिसे लेकर एक बार फिर सियासी बवाल मच गया है। दरअसल महंत, मोदी के बस्तर दौर और गारंटी को लेकर अपनी बात रख रहे थे इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को डिफॉलटर कह दिया। इसका वीडियो भी सामने आया है।
यह भी पढ़ें

CM ने दिया नक्सलियों को खुला ऑफर – जीना है तो सरेंडर करो, नहीं तो सब मरोगे



जनता मानती है कि वो डिफॉलटर आदमी है : महंत

चरणदास महंत ने दावा कर पीएम मोदी के खिलाफ बयान दिया है। महंत ने वादाखिलाफी का आरोप लगते हुए कहा कि, मोदी की गारंटी तो दस साल से फेल हो रही है। ना दो करोड़ लोगों को नौकरी दी… ना 15 लाख रुपए दिए। हम तो बार-बार अपने विधानसभा क्षेत्र में भी बोले है, लोगों के सामने बोले है कि, इसकी गारंटी फेल हो गई है। छत्तीसगढ़ की जनता मानती है कि वो डिफॉलटर आदमी है। डिफॉलटर आदमी से हम बात करते ही नहीं, उसकी गारंटी हमारे लिए कोई मायने नहीं रखता।
यह भी पढ़ें

1900वीं सदी में भगवान श्री कृष्ण ने बस्तर में की थी लीला, आज भी गुफा में दिखते है चमत्कार



https://www.dailymotion.com/embed/video/x8wjzz4
Charan Das Mahant Big Statement महंत – मोदी का सिर फोड़ने वाला आदमी चाहिए

इससे पहले महंत के विवादित बयान की किरकिरी छत्तीसगढ़ से लेकर दिल्ली तक हुआ। महंत ने राजनांदगाव में कांग्रेस के नामांकन की रैली सभा में कहा था कि – “नरेंद्र मोदी के खिलाफ लाठी पकड़ने वाला आदमी चाहिए, मोदी का सिर फोड़ने वाला आदमी चाहिए हमें ऐसा आदमी चाहिए जो मोदी को भारत से चीन भेज दे और ये आदमी भूपेश बघेल हैं।

Hindi News / Raipur / मोदी डिफाल्टर आदमी है… नेता प्रतिपक्ष महंत का एक और भड़काऊ बयान वायरल, देखें VIDEO

ट्रेंडिंग वीडियो