रायपुर

CG News: छत्तीसगढ़ की बोली-भाषा में सुनें प्रोग्राम, 9 नए FM रेडियो को PM मोदी सरकार ने दी मंजूरी

रोजगार के नए अवसर पैदा होने की संभावना, नक्सल (Naxal) प्रभावित क्षेत्र भी शामिल।

रायपुरAug 28, 2024 / 07:31 pm

Anupam Rajvaidya

CG News : छत्तीसगढ़ की बोली-भाषा में सुनें प्रोग्राम, 9 नए एफएम रेडियो को पीएम मोदी सरकार ने दी मंजूरी

CG News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने निजी एफएम रेडियो चरण-3 नीति के अंतर्गत 234 नए शहरों में 730 चैनलों के लिए 784.87 करोड़ रुपए के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। इसमें छत्तीसगढ़ ( CG News ) के जगदलपुर में 3, अंबिकापुर में 3 और कोरबा में 3 नए निजी एफएम रेडियो चैनल खुलेंगे।
यह भी पढ़ें

नए आपराधिक कानून का छत्तीसगढ़ की छह प्रमुख स्थानीय भाषाओं में अनुवाद

CG News: सकल राजस्व का 4 प्रतिशत लेने के प्रस्ताव

CG News: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने वस्तु एवं सेवा कर (GST) को छोड़कर एफएम चैनल के वार्षिक लाइसेंस शुल्क (एएलएफ) के रूप में सकल राजस्व का 4 प्रतिशत लेने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी। ये 234 नए शहरों व कस्बों के लिए लागू होगा। 234 नए शहरों व कस्बों में निजी एफएम रेडियो की शुरुआत से उन शहरों व कस्बों में एफएम रेडियो की अधूरी मांग पूरी होगी, जो अभी भी निजी एफएम रेडियो प्रसारण से अछूते हैं और मातृभाषा में नए व स्थानीय कंटेंट पेश करेंगे।
यह भी पढ़ें

अमित शाह बोले- मार्च 2026 से पहले छत्तीसगढ़ समेत भारत से समाप्त हो जाएगा नक्सलवाद

नए एफएम रेडियो चैनल शुरू होने से रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे, स्थानीय बोली और संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा तथा वोकल फॉर लोकल पहल को बढ़ावा मिलेगा। अनुमोदित किए गए ऐसे कई शहर और कस्बे आकांक्षी जिलों और वामपंथी उग्रवाद (LWE) प्रभावित क्षेत्रों में हैं। इन क्षेत्रों में निजी एफएम रेडियो की स्थापना से इन क्षेत्रों में सरकारी पहुंच और सुदृढ़ होगी।
यह भी पढ़ें

गृह मंत्री ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने का किया आह्वान

Hindi News / Raipur / CG News: छत्तीसगढ़ की बोली-भाषा में सुनें प्रोग्राम, 9 नए FM रेडियो को PM मोदी सरकार ने दी मंजूरी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.