scriptJeevan Anand Policy: LIC की ये है सबसे ज्यादा बिकने वाली पॉलिसी, इस बीमा में ट्रिपल फायदा के साथ मिलता है शानदार रिटर्न | LIC New Jeevan Anand Policy offers triple benefit and good return | Patrika News
रायपुर

Jeevan Anand Policy: LIC की ये है सबसे ज्यादा बिकने वाली पॉलिसी, इस बीमा में ट्रिपल फायदा के साथ मिलता है शानदार रिटर्न

Jeevan Anand Policy: अगर आप एलआईसी (Jeevan Anand Policy) की ऐसी योजना में निवेश करना चाहते हैं, जहां मैच्योरिटी बेनिफिट भी मिले और पॉलिसी के मैच्योर होने के बाद पॉलिसीहोल्डर के मृत्यु होने पर परिवार को भी लाभ डेथ क्लेम मिले, तो जीवन आनंद पॉलिसी आपके लिए बेहतर हो सकती है।

रायपुरDec 19, 2021 / 07:36 pm

Ashish Gupta

रायपुर. Jeevan Anand Policy: अगर आप एलआईसी (Jeevan Anand Policy) की ऐसी योजना में निवेश करना चाहते हैं, जहां मैच्योरिटी बेनिफिट भी मिले और पॉलिसी के मैच्योर होने के बाद पॉलिसीहोल्डर के मृत्यु होने पर परिवार को भी लाभ डेथ क्लेम मिले, तो जीवन आनंद पॉलिसी आपके लिए बेहतर हो सकती है।

जानिए क्या है Jeevan Anand Policy
एलआईसी जीवन आनंद एक ऐसी पॉलिसी है, जहां पर आपको बचत के साथ-साथ सुरक्षा भी मिलता है। यानि कोई भी दूसरी ऐसी स्कीम नहीं है जो मैच्योरिटी के बाद भी डेथ बेनिफिट देती हो। अगर आप कोई दूसरी स्कीम की बात करें तो उस केस में जब तक आप पॉलिसी का प्रीमियम का भुगतान कर रहे हैं उस दौरान पॉलिसीधारक की मृत्यु हो जाती है तब आपको डेथ क्लेम मिल जाएगा। लेकिन पॉलिसी मैच्योर होने के बाद यदि पॉलिसीधारक की मृत्यु हो जाती है तो उस केस में डेथ बेनिफिट नहीं मिलता। इस पॉलिसी में 2 बार बोनस मिलता है लेकिन 2 बार बोनस के लिए पॉलिसी को 15 साल का होना जरूरी है।

ऐसे समझिए न्यू जीवन आनंद पॉलिसी को
अगर एलआईसी जीवन आनंद पॉलिसी की बात करें तो पॉलिसीधारक की बीमा के दौरान या पॉलिसी मैच्योर होने के बाद भी मृत्यु हो जाती है तो भी परिजन डेथ बेनिफिट का क्लेम कर सकते हैं। इसे उदाहरण के तौर पर समझते हैं। मान लीजिए किसी व्यक्ति ने एलआईसी जीवन आनंद पॉलिसी 20 साल के लिए खरीदा है। अगर पॉलिसी टर्म के दौरान पॉलिसीधारक की मृत्यु हो जाती है तो परिवार के लोग डेथ क्लेम ले सकते हैं।

एक और उदाहरण से इसे समझते हैं। मान लीजिए किसी व्यक्ति ने 20 साल के लिए एलआईसी जीवन आनंद पॉलिसी एलआईसी से खरीदा है। इसके बाद पॉलिसीधारक लगातार एलआईसी का प्रीमियम का भुगतान करता है और इस दौरान वो जीवित रहता है तो उसे पॉलिसी मैच्योर होने के बाद प्रिन्सिपल के साथ ब्याज मिलेगा। लेकिन पॉलिसी तबतक चालू रहेगी जबतक आप जीवित हैं। यानि पॉलिसी मैच्योर होने के बाद यदि पॉलिसीधारक की मृत्यु हो जाती है तो इस केस में भी परिवार के लोग डेथ क्लेम ले सकते हैं।

बचत, सुरक्षा के साथ टैक्स बेनिफिट भी
इसके साथ एलआईसी जीवन आनंद में पॉलिसीधारक को टैक्स बेनिफिट भी मिलता है यानि ट्रिपल ई का लाभ यानि जो पैसा आप निवेश कर रहा है वो भी टैक्स फ्री है जो पैसा आपका ग्रो हो रहा है वो भी टैक्स फ्री है और मैच्योरिटी के बाद जो पैसा मिलेगा उस पर भी कोई टैक्स नहीं लगेगा। मान लीजिए पॉलिसी टर्म के दौरान ही पॉलिसीधारक की मृत्यु हो जाती है तो फैमिली जो डेथ क्लेम लेगी वो भी टैक्स फ्री रहेगा। यानि इस पॉलिसी में बचत, सुरक्षा के साथ टैक्स बेनिफिट भी मिलता है।

Hindi News/ Raipur / Jeevan Anand Policy: LIC की ये है सबसे ज्यादा बिकने वाली पॉलिसी, इस बीमा में ट्रिपल फायदा के साथ मिलता है शानदार रिटर्न

ट्रेंडिंग वीडियो