scriptरायपुर नगर निगम में 14 सदस्यीय MIC का गठन, जानिए किस पार्षद को मिली क्या जिम्मेदारी… | Know 14 MIC member name in Raipur Municipal Corporation | Patrika News
रायपुर

रायपुर नगर निगम में 14 सदस्यीय MIC का गठन, जानिए किस पार्षद को मिली क्या जिम्मेदारी…

नए और पुराने चेहरों के साथ निर्दलीयों को भी दी गई जगह, अनुभव और सीनियरिटी के आधार पर मिली है ज़िम्मेदारी।

रायपुरJan 20, 2020 / 07:10 pm

CG Desk

रायपुर नगर निगम में 14 सदस्यीय एमआईसी का गठन, जानिए किस पार्षद को मिली क्या जिम्मेदारी…

रायपुर नगर निगम में 14 सदस्यीय एमआईसी का गठन, जानिए किस पार्षद को मिली क्या जिम्मेदारी…

रायपुर । नगर पालिका निगम रायपुर में एमआईसी गठित कर 14 मेंबर को मनोनित किया गया है। एमआईसी मेबरों की नियुक्ति की जानकारी देते हुए महापौर एजाज ढेबर ने बताया नए और पुराने दोनों चेहरों के साथ निर्दलीयों को भी जगह दी गई है। अनुभव और सीनियरिटी के आधार पर ज़िम्मेदारी दी गयी है। महापौर ढेबर ने बताया कि सदस्यों की नियुक्ति में बोलने का स्किल भी एक मापदंड है। हर छह महीने में सदस्यों के कार्यों की समीक्षा होगी। काम नहीं करने वालों को प्रभार मुक्त करने की कार्रवाई की जाएगी।

इन पार्षद को मिली इस विभाग की जिम्मेदारी…

ज्ञानेश शर्मा – लोककर्म विभाग
रितेश त्रिपाठी – सामान्य प्रशासन एवं विधायी विभाग
श्रीकुमार मेनन – नगरीय नियोजन एवं भवन अनुज्ञा विभाग
अंजनी विभार – राजस्व विभाग
सतनाम पनाग – जल कार्य विभाग
नागभूषण राव – खाद्य, लोक, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता विभाग
अजित कुकरेजा – यांत्रिकी, अग्निशमन
समीर अख्तर – वित्त, लेखा एवं अंकेक्षण विभाग
सहदेव व्यवहार – गरीब, उपशमन एवं सामाजिक कल्याण विभाग
द्रोपती हेमंत पटेल – महिला एवं बाल विकास विभाग
सुंदर जोगी – अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति विभाग
जितेंद्र अग्रवाल -निर्दलीय – खेलकूद एवं युवा कल्याण विभाग
आकाश तिवारी – संस्कृति, पर्यटन, मनोरंजन एवं विरासत संरक्षण विभाग
सुरेश चन्नावर – पर्यावाण एवं उद्यानिकी विभाग

Hindi News / Raipur / रायपुर नगर निगम में 14 सदस्यीय MIC का गठन, जानिए किस पार्षद को मिली क्या जिम्मेदारी…

ट्रेंडिंग वीडियो