scriptछत्तीसगढ़ में बढ़ रहे किडनी के मरीज, नए मामलों पर डॉक्टरों ने जताई हैरानी, रिसर्च पर दिया जोर | Kidney patients are increasing in Chhattisgarh | Patrika News
रायपुर

छत्तीसगढ़ में बढ़ रहे किडनी के मरीज, नए मामलों पर डॉक्टरों ने जताई हैरानी, रिसर्च पर दिया जोर

पहली बार किडनी की समस्या लेकर या किसी अन्य हॉस्पिटल (Kidney patients in chhattisgarh) से रेफर होकर यहां पहुंचते हैं। आकड़ों पर ध्यान दिया जाए तो एम्स (Raipur AIIMS) में किडनी रोगी दो साल में दोगुने हो गए हैं..

रायपुरDec 05, 2022 / 04:18 pm

Karunakant Chaubey

kideny.jpg

प्रतिकात्मक फोटो

रायपुर। एम्स रायपुर में रोजाना नेफ्रोलॉजी विभाग में 70-80 मरीज पंजीकृत (Kidney patients in chhattisgarh) होते हैं। इसमें 10 से 15 नए मरीज होते हैं, जो पहली बार किडनी की समस्या लेकर या किसी अन्य हॉस्पिटल से रेफर होकर यहां पहुंचते हैं। आकड़ों पर ध्यान दिया जाए तो एम्स में किडनी रोगी दो साल में दोगुने हो गए हैं।
यह भी पढ़ें

वनांचल में लोगों का कब्जा, विलुप्त हो रही बेशकीमती और दुर्लभ जड़ी-बूटियां

छत्तीसगढ़ में लगातार किडनी के मरीज बढ़ते जा रहे हैं। इसके कारण का पता नहीं चल पा रहा है, जिसे लेकर अब रिसर्च करने पर जोर दिया जा रहा है। रविवार को पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के मेडिसिन विभाग का द्वितीय राज्य स्तरीय वार्षिक सम्मेलन आयोजित किया गया। इस सम्मेलन में शामिल एम्स के नेफ्रोलॉजिस्ट डॉ. विनय राठौर ने कहा कि छत्तीसगढ़ में बढ़ रही किडनी की बीमारी के कारणों का पता नहीं चल पा रहा है।
यह भी पढ़ें

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद दुष्कर्म के आरोपी ने न्यायालय में किया सरेंडर

इस पर उन्होंने इसके लिए क्या-क्या शोध किए जा सकते हैं और उनका कैसे इलाज किया जा सकता है, इसके बारे में बताया। सम्मेलन में शामिल कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. स्मित श्रीवास्तव ने ब्लड प्रेशर के इतिहास के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि हाइपर टेंशन की बीमारी 5 हजार साल पहले शुरू हुई थी और आज तक चली जा रही है। लगातार इसके मरीज बढ़ते जा रहे हैं। डीकेएस हॉस्पिटल के न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. अर्पित अग्रवाल ने कहा कि किसी भी मरीज को लकवा आने के साढ़े 4 घंटे के भीतर अगर थक्का घोलने का इंजेक्शन लगा दिया जाए तो वह मरीज ठीक हो सकता है।
यह भी पढ़ें

वोटिंग खत्म होते ही एक्शन में आई झारखंड पुलिस, ब्रम्हानंद नेताम को हिरसत में लिया, भड़के भाजपाईयों ने रोका रास्ता

हैदराबाद के कैंसर विशेषज्ञ हुए शामिल

सम्मेलन में मुख्य अतिथि आयुष विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ. जीबी गुप्ता थे। डीएमई डॉ. विष्णु दत्त, मेडिकल कॉलेज की डीन डॉ. तृप्ति नागरिया, आंबेडकर अस्पताल अधीक्षक डॉ. एसबीएस नेताम, डॉ. शशांक गुप्ता, विभागाध्यक्ष मेडिसिन विभाग डॉ. डीपी लकड़ा, आयोजक सचिव डॉ. आरएल खरे, डॉ. प्रवीण कलवित, डॉ. लखन सिंह, डॉ. सीडी साहू, हैदराबाद के कैंसर विशेषज्ञ डॉ. डब्ल्यूबी अजीनाथ और डॉ. पीबी मेनन ने चिकित्सा के विभिन्न क्षेत्रों पर व्याख्यान दिया। शाम के सत्र में पीजी छात्रों के लिए मौखिक और पोस्टर प्रस्तुति प्रतियोगिता आयोजित की गई। साथ ही मेडिकल क्विज आयोजित किया गया।

Hindi News / Raipur / छत्तीसगढ़ में बढ़ रहे किडनी के मरीज, नए मामलों पर डॉक्टरों ने जताई हैरानी, रिसर्च पर दिया जोर

ट्रेंडिंग वीडियो