scriptKidnapping News: छत्तीसगढ़ के नाबालिग का यूपी में अपहरण, हरिद्वार कमाने जा रहा था युवक | Kidnapping News: Minor from Chhattisgarh kidnapped in UP, | Patrika News
रायपुर

Kidnapping News: छत्तीसगढ़ के नाबालिग का यूपी में अपहरण, हरिद्वार कमाने जा रहा था युवक

Kidnapping News: उत्तर प्रदेश के मेरठ में सक्ती जिले हसौद थाना क्षेत्र के डोमाडीह के एक नाबालिग का अपहरण हुआ है। 6-7 अज्ञात बदमाशों ने ट्रेन में घुसकर नाबालिग का अपहरण कर लिया।

रायपुरSep 22, 2024 / 09:03 am

Shradha Jaiswal

kidnapping
Kidnapping News: उत्तर प्रदेश के मेरठ में सक्ती जिले हसौद थाना क्षेत्र के डोमाडीह के एक नाबालिग का अपहरण हुआ है। 6-7 अज्ञात बदमाशों ने ट्रेन में घुसकर नाबालिग का अपहरण कर लिया। जिसकी रिपोर्ट पर जीआरपी और मेरठ के दौराला थाना में दर्ज की गई है। लेकिन तीन-चार दिन बीत जाने के बाद भी उसका कहीं कोई सुराग नहीं मिला है। इसके लिए सक्ती जिले के हसौद पुलिस की टीम भी मेरठ के लिए रवाना हो रही है। जो मेरठ पुलिस को मदद करेगी।
यह भी पढ़ें

Daughter Kidnapping News, : मां ने करवाया बेटी का अपहरण, आरोपी गिरफ्तार

बदमासों के साथ दोनो भाइयों की हुई थी मारपीट

Kidnapping News: पुलिस के अनुसार सक्ती जिले के हसौद थाना क्षेत्र के डोमाडीह निवासी नाबालिग गुलशन केंवट पिता जगदीश (16) अपने बड़े भाई जयश्री केंवट के साथ 15 सितंबर को उत्कल एक्सप्रेस 18477 में कमाने खाने के लिए छत्तीसगढ़ से हरिद्वार जा रहा था। रात्रि तकरीबन 9 बजे ट्रेन मेरठ के पास कसौती स्टेशन पहुंची, जहां 6-7 अज्ञात बदमाश ट्रेन में चढ़े व दोनों भाई के साथ मारपीट करने लगे और गुलशन को जबरन उठाकर ले गए। जयश्री ने पहले तो अपने भाई की तलाश की लेकिन वह मिला नहीं। मामले की शिकायत उसने जीआरपी पुलिस से की। लेकिन अब तक नाबालिग का सुराग नहीं लगा है।
kidnapping

वीडियो जारी कर सीएम से लगाई मदद की गुहार

गुलशन के अपहरण के बाद उसके बड़े भाई जयश्री केंवट ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नाम वीडियो जारी कर मदद की गुहार लगाई है। फिलहाल मेरठ पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं सक्ती पुलिस व हसौद पुलिस भी इस मामले को गंभीरता से लेते हुए टीम मेरठ रवाना कर दी है।
हसौद के टीआई विंटन साहू का कहना है की हसौद इलाके के डोमाडीह निवासी एक नाबालिग का मेरठ में अपहरण हुआ है। इसके लिए हसौद थाने से एक टीम मेरठ के लिए रवाना हो रही है। नाबालिग के आरोपी की लगातार पतासाजी की जा रही है।

Hindi News / Raipur / Kidnapping News: छत्तीसगढ़ के नाबालिग का यूपी में अपहरण, हरिद्वार कमाने जा रहा था युवक

ट्रेंडिंग वीडियो