Kidnapping News: छत्तीसगढ़ के नाबालिग का यूपी में अपहरण, हरिद्वार कमाने जा रहा था युवक
Kidnapping News: उत्तर प्रदेश के मेरठ में सक्ती जिले हसौद थाना क्षेत्र के डोमाडीह के एक नाबालिग का अपहरण हुआ है। 6-7 अज्ञात बदमाशों ने ट्रेन में घुसकर नाबालिग का अपहरण कर लिया।
Kidnapping News: उत्तर प्रदेश के मेरठ में सक्ती जिले हसौद थाना क्षेत्र के डोमाडीह के एक नाबालिग का अपहरण हुआ है। 6-7 अज्ञात बदमाशों ने ट्रेन में घुसकर नाबालिग का अपहरण कर लिया। जिसकी रिपोर्ट पर जीआरपी और मेरठ के दौराला थाना में दर्ज की गई है। लेकिन तीन-चार दिन बीत जाने के बाद भी उसका कहीं कोई सुराग नहीं मिला है। इसके लिए सक्ती जिले के हसौद पुलिस की टीम भी मेरठ के लिए रवाना हो रही है। जो मेरठ पुलिस को मदद करेगी।
Kidnapping News: पुलिस के अनुसार सक्ती जिले के हसौद थाना क्षेत्र के डोमाडीह निवासी नाबालिग गुलशन केंवट पिता जगदीश (16) अपने बड़े भाई जयश्री केंवट के साथ 15 सितंबर को उत्कल एक्सप्रेस 18477 में कमाने खाने के लिए छत्तीसगढ़ से हरिद्वार जा रहा था। रात्रि तकरीबन 9 बजे ट्रेन मेरठ के पास कसौती स्टेशन पहुंची, जहां 6-7 अज्ञात बदमाश ट्रेन में चढ़े व दोनों भाई के साथ मारपीट करने लगे और गुलशन को जबरन उठाकर ले गए। जयश्री ने पहले तो अपने भाई की तलाश की लेकिन वह मिला नहीं। मामले की शिकायत उसने जीआरपी पुलिस से की। लेकिन अब तक नाबालिग का सुराग नहीं लगा है।
वीडियो जारी कर सीएम से लगाई मदद की गुहार
गुलशन के अपहरण के बाद उसके बड़े भाई जयश्री केंवट ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नाम वीडियो जारी कर मदद की गुहार लगाई है। फिलहाल मेरठ पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं सक्ती पुलिस व हसौद पुलिस भी इस मामले को गंभीरता से लेते हुए टीम मेरठ रवाना कर दी है।
हसौद के टीआई विंटन साहू का कहना है की हसौद इलाके के डोमाडीह निवासी एक नाबालिग का मेरठ में अपहरण हुआ है। इसके लिए हसौद थाने से एक टीम मेरठ के लिए रवाना हो रही है। नाबालिग के आरोपी की लगातार पतासाजी की जा रही है।
Hindi News / Raipur / Kidnapping News: छत्तीसगढ़ के नाबालिग का यूपी में अपहरण, हरिद्वार कमाने जा रहा था युवक