खाद के 151 सैंपल में 105 पेंडिंग
कीटनाशक के 47 सैंपल लिए गए हैं, जिसमें 10 अमानक और 23 की रिपोर्ट नहींं मिली है। इसी तरह जैविक खाद के 26 सैंपल में 11 अमानक मिले हैं। कृषि विभाग ने खाद के 214 सैंपल लिए जिसमें से 11 फेल हो गए है। 86 की रिपोर्ट अब तक नहीं आई है।
इस्तेमाल के बाद सैंपल की जांच रिपोर्ट हर बार किसानों मे बीज और खाद की गुणवत्ता को लेकर संदेह की स्थिति रहती है। कई बार किसान इसकी शिकायत भी कर चुके हैं कि खाद या बीज अच्छा नहीं है, लेकिन तब तक देर हो चुकी होती है, अब तक किसान बीज और का इस्तेमाल कर चुके होते हैं। सैंपल जांच के लिए भेजा गया था, अब रिपोर्ट मिल गई है, जिसमें बीज और खाद मानक है या अमानक।
विवरण – कुल – मानक – अमानक – पेंडिंग सैंपल
बीज – 136 – 132 – 4 – 0
कीटनाशक – 120 – 77 – 10 – 23
उर्वरक – 214 – 117 – 11 – 86
जैविक खाद – 26 – 14 – 11 – 0
(आंकड़े: कृषि विभाग के अनुसार)जो सैंपल फेल हुए हैं, उनकी जांच रिपोर्ट के आधार पर बिक्री पर रोक लगा दी गई है। आगे जुर्माना लगाने की कार्रवाई की जा रही है।
– आरके कश्यप, डीडीए, रायपुर