न्याय नहीं मिलने पर जताया अफसोस
पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के दीक्षांत समरोह के बाद मुख्यमंत्री बघेल ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा, झीरम घाटी में अभी तक न्याय नहीं मिला है। हमें इस बात का अफसोस और दुख है। यह हमारे लिए एक भावनात्मक मामला है। इसमें न्याय मिलना चाहिए।
मुख्यमंत्री के बयान पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा, झीरम का सच मुख्यमंत्री की जेब से नहीं निकल रहा है। सबूत जेब में होने का दावा करते थे और अब एनआईए पर आरोप लगा रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा, जब नक्सली इतनी बड़ी घटना को अंजाम दे रहे थे, तब मोटरसाइकिल में कौन था? कांग्रेस सरकार ने पूर्व न्यायाधीश की अध्यक्षता में एक समिति गठित की थी, उसकी रिपोर्ट आ गई क्या? भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा, झीरम मामले में राजनीतिक बयानबाजी करके मुख्यमंत्री लोगों को नहीं भटका सकते। पूरे देश को पता है कि झीरम घटना के बाद खलबली कांग्रेस पार्टी के भीतर ही मची थी।
भाजपा के आरोपों पर सीएम ने कहा, बजरंगबली अलग है और बजरंग दल अलग है। यह विश्व हिंदू परिषद से जुड़ा एक संगठन। भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल बेवजह बात कर रहे हैं। दरअसल, विधायक अग्रवाल ने कहा था कि हिम्मत है तो छत्तीसगढ़ में चुनाव से पहले बजरंग दल को बैन करके के दिखाए तो नतीजे समझ में आ जाएंगे।
इधर, कांग्रेस ने भाजपा नेताओं की बयानबाजी पर आपत्ति जताई है। कांग्रेस की मांग है पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह, एडीजी नक्सल मुकेश गुप्ता व तत्कालीन पदस्थ उच्च अधिकारियों का नार्को टेस्ट हो।
jhiram ghati
jhiram ghati district
jhiram ghati location
jhiram ghati kand
झीरम घाटी हत्याकांड
झीरम घाटी कहाँ है
naxal attack in chhattisgarh 2022
naxal attack in chhattisgarh 2023