scriptझीरम की 10वीं बरसी आज: CM भूपेश बघेल ने दी श्रद्धांजलि, कहा- अनसुलझे सवाल आज भी जिंदा हैं.. | jhiram ghati Naxal News : CM Bhupesh Baghel paid tribute | Patrika News
रायपुर

झीरम की 10वीं बरसी आज: CM भूपेश बघेल ने दी श्रद्धांजलि, कहा- अनसुलझे सवाल आज भी जिंदा हैं..

jhiram ghati Naxal News : पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के दीक्षांत समरोह के बाद मुख्यमंत्री बघेल ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा, झीरम घाटी में अभी तक न्याय नहीं मिला है।

रायपुरMay 25, 2023 / 01:19 pm

चंदू निर्मलकर

cm_bhupesh_baghel.jpg
रायपुर. jhiram ghati Naxal News : छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिला दंतेवाड़ा के झीरम घाटी में हुए नक्सली हमले को 10 साल पूरे हो गए। इसे लेकर एक बार फिर प्रदेश में सियासत गरमा गई है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज जगदलपुर के लाल बाग मैदान स्थित झीरम घाटी मेमोरियल में झीरम घाटी शहादत दिवस पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में शामिल होंगे। इससे पहले सीएम ने सोशल मीडिया के जरिए अपने नेताओं और वीर जवानों की शहादत का नमन करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है।
jhiram ghati Naxal News : सीएम ने ट्वीट कर लिखा कि कोटि-कोटि नमन एवं विनम्र श्रद्धांजलि… झीरम घाटी में 25 मई 2013 को हुए नक्सल हमले में शहीद हमारे नेताओं और जवानों की शहादत को हम सबका प्रणाम। आज पूरा प्रदेश जब झीरम श्रद्धांजलि दिवस मना रहा है, तब सब अनसुलझे सवाल आज भी जिंदा हैं.. हम सब राज्य को शांति का टापू बनाने की अपनी शपथ को दोहराते हैं।
खूंखार नक्सली राममन्ना और गणपति का नाम FIR से क्यों हटाया गया

झीरम के शहीदों को श्रद्धांजलि देने बस्तर रवाना होने से पहले सीएम ने हेलीपेड में पत्रकारों से चर्चा की। कहा – भाजपा जवाब दे की झीरम हमले को लेकर खूंखार नक्सली राममन्ना और गणपति का नाम एफआईआर से हटाया क्यों गया। आयोग की रिपोर्ट राज्य सरकार को न देकर सीधे राज्यपाल को दिया जाता है । जिसके बाद कांग्रेस ने एक जांच आयोग का गठन किया। जिसको रोकने के लिए धरमलाल कौशिक ने स्टे लगाया। ये वहीं हैं जो नान घोटाला मामले में भी स्टे लेने जाते हैं। जिस दिन केंद्र में हमारी सरकार बनेगी उस दिन सब दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।

न्याय नहीं मिलने पर जताया अफसोस
पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के दीक्षांत समरोह के बाद मुख्यमंत्री बघेल ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा, झीरम घाटी में अभी तक न्याय नहीं मिला है। हमें इस बात का अफसोस और दुख है। यह हमारे लिए एक भावनात्मक मामला है। इसमें न्याय मिलना चाहिए।
बीजेपी ने किया पलटवार
मुख्यमंत्री के बयान पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा, झीरम का सच मुख्यमंत्री की जेब से नहीं निकल रहा है। सबूत जेब में होने का दावा करते थे और अब एनआईए पर आरोप लगा रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा, जब नक्सली इतनी बड़ी घटना को अंजाम दे रहे थे, तब मोटरसाइकिल में कौन था? कांग्रेस सरकार ने पूर्व न्यायाधीश की अध्यक्षता में एक समिति गठित की थी, उसकी रिपोर्ट आ गई क्या? भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा, झीरम मामले में राजनीतिक बयानबाजी करके मुख्यमंत्री लोगों को नहीं भटका सकते। पूरे देश को पता है कि झीरम घटना के बाद खलबली कांग्रेस पार्टी के भीतर ही मची थी।
बजरंगबली और बजरंग दल?
भाजपा के आरोपों पर सीएम ने कहा, बजरंगबली अलग है और बजरंग दल अलग है। यह विश्व हिंदू परिषद से जुड़ा एक संगठन। भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल बेवजह बात कर रहे हैं। दरअसल, विधायक अग्रवाल ने कहा था कि हिम्मत है तो छत्तीसगढ़ में चुनाव से पहले बजरंग दल को बैन करके के दिखाए तो नतीजे समझ में आ जाएंगे।
रमन और मुकेश के नार्को टेस्ट की मांग
इधर, कांग्रेस ने भाजपा नेताओं की बयानबाजी पर आपत्ति जताई है। कांग्रेस की मांग है पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह, एडीजी नक्सल मुकेश गुप्ता व तत्कालीन पदस्थ उच्च अधिकारियों का नार्को टेस्ट हो।

jhiram ghati
jhiram ghati district
jhiram ghati location
jhiram ghati kand
झीरम घाटी हत्याकांड
झीरम घाटी कहाँ है
naxal attack in chhattisgarh 2022
naxal attack in chhattisgarh 2023

Hindi News / Raipur / झीरम की 10वीं बरसी आज: CM भूपेश बघेल ने दी श्रद्धांजलि, कहा- अनसुलझे सवाल आज भी जिंदा हैं..

ट्रेंडिंग वीडियो