scriptIncome Tax: रायपुर और रायगढ़ में आईटी छापेमारी पूरी, ठेकेदार के ठिकानों से 75 लाख की ब्लैकमनी सीज, | IT raids completed in Raipur and Raigarh, black money worth Rs 75 lakh seized | Patrika News
रायपुर

Income Tax: रायपुर और रायगढ़ में आईटी छापेमारी पूरी, ठेकेदार के ठिकानों से 75 लाख की ब्लैकमनी सीज,

Income Tax: रायपुर स्थित तीन ठिकानों पर तलाशी चल रही थी, जिसके सोमवार को पूरी होने की संभावना जताई जा रही है। बताया जाता है कि तलाशी के दौरान मिले शेल कंपनियों के पेपर्स, लेनदेन के दस्तावेजों, प्रॉपर्टी के साथ ही निवेश के संबंध में पूछताछ कर बयान लिया जा रहा है।

रायपुरJan 20, 2025 / 11:15 am

Love Sonkar

Income Tax

Income Tax

Income Tax: आईटी की छापेमारी तीसरे दिन रविवार को रेलवे ठेकेदार के रायपुर और रायगढ़ स्थित दो ठिकानों की जांच पूरी कर ली गई है। आयकर विभाग ने रेलवे ठेकेदार के ठिकानों से बरामद 75 रुपए की ब्लैकमनी को सीज कर लिया है। वहीं, तलाशी के दौरान मिली ज्वेलरी, प्रॉपर्टी और निवेश का मूल्यांकन किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: Income Tax Raids: दूसरे दिन आयकर विभाग ने ठेकेदार के ठिकानों में की जांच, मिले करोड़ों की शेल कंपनी, शेयर और प्रॉपर्टी के दस्तावेज

रविवार को रायपुर स्थित तीन ठिकानों पर तलाशी चल रही थी, जिसके सोमवार को पूरी होने की संभावना जताई जा रही है। बताया जाता है कि तलाशी के दौरान मिले शेल कंपनियों के पेपर्स, लेनदेन के दस्तावेजों, प्रॉपर्टी के साथ ही निवेश के संबंध में पूछताछ कर बयान लिया जा रहा है। वहीं, रायगढ़ और रायपुर स्थित ठिकानों में मिले दस्तावेज को जांच के लिए जब्त् किया गया है।
बता दें कि आयकर विभाग ने 17 जनवरी को रायपुर और रायगढ़ स्थित 5 ठिकानों में छापामारा था। इसमें रायपुर के 3 आवासीय परिसर और एक दतर के साथ ही रायगढ़ का एक ठिकाना शामिल था। मूल रूप से ओडिशा के ठेकेदारी फर्म से जुडे़ संचालकों के ठिकानों पर आयकर विभाग ओडिशा एवं छ्त्तीसगढ़ की संयुक्त टीम द्वारा कार्रवाई की गई है।

बैंकों एवं राजस्व विभाग से मांगी जानकारी

आयकर विभाग ने ठेकेदारों के बैंक खातों में हुए ट्रांजेक्शन की जानकारी लेने बैंकों और प्रॉपर्टी के संबंध में राजस्व विभाग से जानकारी मांगी है। इस संबंध में दोनों ही विभागों को पत्र लिखा गया है। बताया जाता है कि 20 जनवरी को ठेकेदार और उनके परिजनों के बैंक लॉकर की तलाशी ली जाएगी। इस दौरान मिले इनपुट के आधार पर टैक्स चोरी का आंकलन किया जाएगा।

Hindi News / Raipur / Income Tax: रायपुर और रायगढ़ में आईटी छापेमारी पूरी, ठेकेदार के ठिकानों से 75 लाख की ब्लैकमनी सीज,

ट्रेंडिंग वीडियो