IPS transfer: चुनाव पूर्व थोक में किए गए आईपीएस अफसर ट्रांसफर, संतोष सिंह बने नए रायपुर SSP
1. एनआईए से लौट रहे अमरेश मिश्रा को मिली है बड़ी जिम्मेदारी। उनको रायपुर रेंज का आईजी बनाया गया है। 2. कुछ समय पूर्व केंद्र में सीबीआई में पदस्थ अमित कुमार की प्रदेश में वापसी हुई तो उन्हें एडीजी इंटेलिजेंस का प्रभार दिया गया है।IPS अमरेश मिश्रा के नाम से अपराधियों में खौफ, बनाए गए रायपुर IG, जानिए उनके बारे में
5. अजातशत्रु बहादुर सिंह की फिर एक बार वापस रायपुर में पोस्टिंग हो गई है। उनको एटीएस रायपुर का एसपी बनाया गया है। सिंह कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में लूप लाइन में भेज दिए गए थे।