scriptBreaking News: निलंबित आईपीएस जीपी सिंह दिल्ली से गिरफ्तार, एसीबी-ईओडब्ल्यू ने कोरोना का जाल फैलाकर चंगुल में फंसाया | IPS GP Singh Arrested: Suspended IPS GP Singh arrested in Delhi | Patrika News
रायपुर

Breaking News: निलंबित आईपीएस जीपी सिंह दिल्ली से गिरफ्तार, एसीबी-ईओडब्ल्यू ने कोरोना का जाल फैलाकर चंगुल में फंसाया

IPS GP Singh Arrested: अपनी पदस्थापना के दौरान काफी विवादों (Dispute) में रहे पूर्व आईपीएस जीपी सिंह चल रहे थे फरार, पुलिस अकादमी (Police Academy) में पदस्थापना के दौरान निर्माण कार्यों में की थी गड़बड़ी, ड्यूटी में रहते बनाई थी अकूत संपत्ति

रायपुरJan 11, 2022 / 08:47 pm

rampravesh vishwakarma

Suspended IPS GP Singh

Suspended IPS GP Singh Arrested

रायपुर. निलंबित आईपीएस जीपी सिंह को दिल्ली में गिरफ्तार कर लिया गया है। जीपी सिंह लंबे समय से फरार चल रहे थे। एसीबी और ईओडब्ल्यू की टीम उनकी खोजबीन में जुटी हुई थी। कुछ दिन पूर्व ही पूर्व आईपीएस जीपी सिंह ने अपनी गिरफ्तारी पर रोक लगाने सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में याचिका लगाई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने याचिका खारिज कर दी थी। यह बात पता चलते ही एसीबी ने एक विशेष टीम जीपी सिंह को पकडऩे दिल्ली रवाना किया था। इसी बीच जीपी सिंह को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया।

कोरोना का फैलाया था जाल
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जीपी सिंह (Suspended IPS GP Singh) को पकडऩे एसीबी व ईओडब्ल्यू की टीम ने कोरोना का जाल फैलाया था। जीपी सिंह तक यह खबर पहुंचाई गई कि दिल्ली पहुंची एसीबी (ACB) की टीम कोरोना संक्रमित हो गई है। इस खबर से जीपी सिंह ने थोड़ी ढिलाई बरती और मौका मिलते ही टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

सरकार के खिलाफ गतिविधियां
एसीबी के शिकंजे में फंसे सस्पेंडेड आईपीएस जीपी सिंह पर राजद्रोह का केस दर्ज किया गया था। उनके सरकारी बंगले से चिट्ठियां, फटे पन्ने, पेन ड्राइव मिली थी जिसकी जांच में सरकार विरोधी गतिविधियों की बात सामने आई थी। आखिरी बार बिलासपुर में देखे गए जीपी सिंह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए थे।

यह भी पढ़ें: इस IPS का विवादों से रहा है पुराना नाता, अवार्ड पाने आदिवासियों को नक्सली बनाकर कर दिया था पेश


करोड़ों की मिली थी संपत्ति
जीपी सिंह भारतीय पुलिस सेवा के पहले अफसर हैं, जिन पर प्रदेश में राजद्रोह का मामला दर्ज किया गया। 1 जुलाई को उनके सरकारी बंगले पर छापा मारा गया था। इसके साथ ही 15 अन्य ठिकानों पर कार्रवाई में 10 करोड़ की अघोषित संपत्ति मिली थी। बंगले के पीछे गटर से कई डॉक्यूमेंट्स मिले थे। इन्हें ही राजद्रोह के लिए साक्ष्य माना गया।

यह भी पढ़ें: आईपीएस जीपी सिंह की 5 करोड़ रुपए की चल-अचल संपत्ति का पता चला


ये हो चुकी है कार्रवाई
एसीबी ने जून के तीसरे हफ्ते में निलंबित आईपीएस जीपी सिंह के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच शुरू की थी। 1 जुलाई को छापा मारा गया था, इसके बाद 3 जुलाई को जांच पूरी हुई। 10 करोड़ की संपत्ति तथा साजिशों से जुड़े दस्तावेज (Document) मिलने के बाद शासन ने 5 जुलाई 2021 को उन्हें सस्पेंड कर दिया था। उस समय से ही वे फरार चल रहे थे।

Hindi News / Raipur / Breaking News: निलंबित आईपीएस जीपी सिंह दिल्ली से गिरफ्तार, एसीबी-ईओडब्ल्यू ने कोरोना का जाल फैलाकर चंगुल में फंसाया

ट्रेंडिंग वीडियो