IPS transfer: चुनाव पूर्व थोक में किए गए आईपीएस अफसर ट्रांसफर, संतोष सिंह बने नए रायपुर SSP
आईपीएस अमरेश मिश्रा एनआईए में डीआईजी थे। 2005 बैच के आईपीएस अमरेश मिश्रा तेज तर्रार व स्वच्छ छवि के पुलिस अधिकारी हैं। उनके नाम से माफिया और अपराधियों के बीच खौफ भी नजर आता है। वे प्रदेश के अलग-अलग जिलों में एसपी रहे हैं। वे रायपुर, दुर्ग, नारायणपुर, दंतेवाड़ा और कोरबा जिले में एसपी रहे।बता दें कि आईपीएस अमरेश मिश्रा बिहार के रहने वाले हैं। उन्होंने बक्सर में स्कूली शिक्षा हासिल की है।दोस्त की रिसेप्शन पार्टी में जाने कार की बैटरी चार्ज कर रहे फॉरेस्ट गार्ड की करंट से मौत
इसके बाद उन्होंने आईआईटी धनबाद से 2003 में पैट्रोलियम टेक्नोलॉजी में बीटेक की डिग्री ली। इसके बाद उन्होंने सिविल सर्विस को करियर के रूप में चुना। पहले ही प्रयास में ही उन्होंने यूपीएससी क्लियर किया और आईपीएस बने। उन्हें आईपीएस में 2005 बैच मिला। आईपीएस मिश्रा प्रदेश में तैनाती के दौरान 2019 में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर चले गए। एनआईए में उन्हें एसपी बनाया गया।