scriptChhattisgarh Rajyotsava 2022: 36 राज्य व केंद्र शासित प्रदेशों को दिया जाएगा राज्योत्सव का न्योता, साइंस कॉलेज ग्राउंड होगा आयोजन | Invitation to 36 states, union territories of Chhattisgarh Rajyotsava | Patrika News
रायपुर

Chhattisgarh Rajyotsava 2022: 36 राज्य व केंद्र शासित प्रदेशों को दिया जाएगा राज्योत्सव का न्योता, साइंस कॉलेज ग्राउंड होगा आयोजन

Chhattisgarh Rajyotsava 2022: छत्तीसगढ़ राज्य का गठन 1 नवंबर 2000 को हुआ था. इस साल राज्य का 22वां स्थापना दिवस मनाया जाएगा. हर साल पांच दिन तक विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होता आया है. लेकिन इस बार केवल तीन दिन तक ही मनाया जाएगा.

रायपुरOct 18, 2022 / 05:35 pm

Sakshi Dewangan

cg.jpg

Chhattisgarh Rajyotsava 2022: हर वर्ष की तरह इस साल भी छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार राज्योत्सव और आदिवासी नृत्य महोत्सव का आयोजन करने जा रही है. छत्तीसगढ़ राज्योत्सव एक नवम्बर से तीन नवम्बर तक साइंस कॉलेज मैदान रायपुर में आयोजित होगा. इस आयोजन में देशभर के आदिवासी कलाकार शामिल होंगे. वहीं, इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए भूपेश सरकार की ओर से सभी राज्यों को न्योता दिया जाएगा.

मिली जानकारी के अनुसार राज्योत्सव और आदिवासी नृत्य महोत्सव के लिए 36 राज्य व केंद्र शासित प्रदेशों को न्योता दिया जाएगा. राज्यों को न्योता देने के लिए प्रदेश के 56 विधायक और उनके साथ नोडल अधिकारी जाएंगे. सामान्य प्रशासन विभाग ने न्योता देने जाने वाले विधायकों की सूची जारी कर दी है. बता दें कि छत्तीसगढ़ सरकार ने आदिवासी नृत्य महोत्सव और राज्योत्सव को एक साथ करवाने का फैसला किया है. इस कार्यक्रम का आयोजन रायपुर के साइंस कॉलेज ग्राउंड में 1 से 3 नवंबर तक किया जाएगा.

छत्तीसगढ़ राज्य का गठन 1 नवंबर 2000 को हुआ था. इस साल राज्य का 22वां स्थापना दिवस मनाया जाएगा. हर साल पांच दिन तक विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होता आया है. लेकिन इस बार केवल तीन दिन तक ही मनाया जाएगा.

Hindi News / Raipur / Chhattisgarh Rajyotsava 2022: 36 राज्य व केंद्र शासित प्रदेशों को दिया जाएगा राज्योत्सव का न्योता, साइंस कॉलेज ग्राउंड होगा आयोजन

ट्रेंडिंग वीडियो