नई फ्लाइट शुरू करने के लिए ट्रैवल्स संचालकों और छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कामर्स द्वारा कई बार केंद्रीय विमानन मंत्रालय को पत्र भेजा गया है। साथ ही यात्रियों की संख्या का हवाला देते हुए नई फ्लाइटों को शुरू करने की मांग की गई है।
दिल्ली के सर्वाधिक 6 उड़ान
रायपुर से दिल्ली के लिए रोजाना सबसे अधिक 6 फ्लाइटों का संचालन किया जाता है। इसमें दो फ्लाइट सुबह और दो शाम को चलती है। यह सभी अक्सर फुल रहती है। वहीं मुंबई के लिए कुछ महीने पहले 4 फ्लाइट चलती थी। इसमें 2 इंडिगो और 2 विस्तारा की फ्लाइट शामिल थी। लेकिन, विस्तारा की एक फ्लाइट को बंद करने से
फ्लाइट में दबाव बढ़ गया है।
हैदराबाद 2, बेंगलुरू 2, कोलकाता 2 और गोवा, लखनऊ, चेन्नई, भुवनेश्वर, भोपाल और इंदौर के लिए 1-1 फ्लाइट चलती है। इसके अलावा रायपुर से वाया जगदलपुर होते हुए हैदराबाद के लिए सप्ताह में चार दिन फ्लाइट उड़ान भरती है। बता दें कि प्रयागराज के लिए 16 अगस्त और 23 सितंबर हैदराबाद के लिए नई फ्लाइटें शुरू होने वाली है।
Indigo New Flights: सीएम और सांसद को ज्ञापन
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और सांसद बृजमोहन अग्रवाल को ट्रैवल्स संचालक 6 को ज्ञापन सौंपकर नई लाइट को शुरू करने मांग करेंगे। अजय ट्रैवल्स के संचालक रमन जादवानी ने बताया कि सभी ट्रैवल्स संचालक का प्रतिनिधि मंडल सीएम और सांसद से मुलाकात करेगा। इस दौरान उन्हें जयपुर, राजकोट , रांची, श्रीनगर, चेन्नई, मुंबई और पटना के लिए
नई फ्लाइट की मांग की जाएगी। बता दें कि रायपुर 4 साल पहले श्रीनगर और डेढ साल पहले विशाखापट्टनम् के लिए फ्लाइटें चलती थी। लेकिन, इसे बंद कर दिया गया।